नूंह: जिले में रोजेदारों को बिजली, पानी की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा. बता दें कि विधायक आफताब अहमद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर बिजली,पानी देने की मांग की थी. जिसे प्रदेश सरकार ने मान लिया है.
विधायक आफताब अहमद के छोटे भाई ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उनके भाई विधायक आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर रमजान के महीने में 24 घंटे बिजली की मांग की थी.
ये भी पढ़ें:नूंह: रमजान में घरों में इबादत कर रहे लोग
विधायक आफताब अहमद के छोटे भाई ने बताया कि बिजली और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रदेश सरकार का पत्र प्राप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पारा लगातार बढ़ रहा है. रोजेदारों को बिजली, पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है.जिससे कि पंखे, कूलर इत्यादि चलाकर भीषण गर्मी से निजात पा सकें.इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में पेयजल भी उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने सीएम मनोहर लाल से की मुलाकात, नाइट कर्फ्यू में ढील देने की मांग की