हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शिक्षा के क्षेत्र में नूंह ने मारी बाजी, 20वें स्थान से सीधा टॉप 5 में एंट्री - दसवीं के परीक्षा परिणाम

हाल ही में घोषित हुए हरियाणा बोर्ड के रिजल्ट में नूंह जिले को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. जिले ने 20वें स्थान से सीधा पांचवा स्थान हासिल किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 21, 2019, 10:03 AM IST

Updated : May 21, 2019, 2:33 PM IST

नूंहः प्रदेश के नूंह जिले ने दसवीं के परीक्षा परिणाम में बड़ी छलांग लगाई है. बारहवीं में 13वां स्थान तो वहीं दसवीं में नूंह ने इस बार पांचवां स्थान हासिल किया है. इस प्रदर्शन की चर्चा सीएम से लेकर पीएम हाउस तक में होने लगी है. इससे पहले नूंह 20वें नंबर पर आता था.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट के जरिए नूंह जिले के छात्र-छात्राओं को शुभाकामनाएं दी हैं.

आपको बता दें कि नूंह जिले के 6,566 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा दी थी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के परीक्षा परिणाम में इनमें से 3,749 बच्चे पास हुए. जिनमें 2,213 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से बोर्ड परीक्षा पास की. जिले के बेटे मोहम्मद आदिल ने इस परीक्षा में टॉप किया है. हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर झिरका के इस छात्र ने 500 में से 486 अंक हासिल किए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

पढ़ेंः रेवाड़ी: एक से नहीं बन रही बात, और इलेक्ट्रिक ट्रेनों की मांग

परीक्षा परिणामों से बच्चे, अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षा विभाग बेहद उत्साहित हैं. बारहवीं-दसवीं के परीक्षा परिणाम बीते सालों की तरह शर्मसार करने वाले नहीं बल्कि मनोबल बढ़ाने वाले हैं. जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया ने बताया कि दिव्यांग नाहर के साथ-साथ जिन छात्रों ने बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल किए हैं , उनको शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि बच्चों और अध्यापकों की मेहनत का नतीजा ये है कि अब नूंह अच्छे-अच्छे जिलों को पीछे छोड़कर टॉप 5 में शामिल हो गया है.
पढ़ेंः अब घर बैठे देखें चुनावी रिजल्ट, इस APP पर दिखेंगे सबसे पहले नतीजे

Last Updated : May 21, 2019, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details