हरियाणा

haryana

By

Published : Dec 22, 2019, 7:29 PM IST

ETV Bharat / state

अनपढ़ लोग भी बनवा सकेंगे भारी वाहन लाइसेंस, मेवातियों ने सरकार का जताया आभार

मेवात के लोगों ने सरकार के लाइसेंस बनवाने में 8वीं पास होने की शर्त को हटाए जाने का स्वागत किया है. उन्होंने सरकार के इस कदम की दिल से सराहना की है और सरकार का आभार जताया है.

नूंह भारी वाहन लाइसेंस
नूंह भारी वाहन लाइसेंस

नूंह:हरियाणा में सबसे ज्यादा ड्राइवर नूंह जिले के हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर ड्राइवर अनपढ़ हैं. पिछले करीब 7 सालों से इन चालकों के लाइसेंस रिन्यू नहीं हो पा रहे थे और नए लाइसेंस बनना तो इससे भी बड़ी बात थी. जब भी कोई राजनीतिक जनसभा होती तो उसमें चालक लाइसेंस का मुद्दा सबसे पहले उठता था.

मेवातियों ने सरकार के फैसले पर जताया आभार
मेवात के लोगों ने सरकार के इस कदम की दिल से सराहना की है और सरकार का आभार जताया है. केंद्र सरकार के आदेश के बाद नूंह आरटीए में लाइसेंस न केवल रिन्यू होने लगे हैं बल्कि नए लाइसेंस भी अब अनपढ़ लोग बनवा सकते हैं. लोगों ने भी सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए इसे नूंह जिले के लोगों को एक सौगात करार दिया है.

अनपढ़ लोग भी बनवा सकेंगे भारी वाहन लाइसेंस, देखें वीडिोय

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज के बेड़े में बढ़ेंगी बसें, परिवहन मंत्री ने दिए 367 नई बसों के ऑर्डर

सीएम की पहल के कारण हुआ इतना बड़ा फैसला
सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर नियमों में ढील की मांग की थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस मांग को मानते हुए इसे अमलीजामा पहना दिया है. नूंह आरटीए कार्यालय में नए लाइसेंस बनने से लेकर नवीनीकरण पर अमल शुरू हो चुका है.

बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
बता दें कि मेवात में बेरोजगारों की फौज लाइसेंस नवीनीकरण नहीं होने की वजह से लगातार बढ़ती जा रही थी. लाइसेंस नवीनीकरण नहीं होने के कारण मेवात की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा था. करीब 30 हजार चालक जब घर आते थे, तो परिवार की जरूरी चीजों को खरीद कर अच्छी खासी रकम खर्च करते थे, लेकिन रोजगार चले जाने की सूरत में भूखे मरने की नौबत आन पड़ी थी.

लाइसेंस नवीनीकरण का मामला पिछले कई सालों से लंबित था. ट्रक चलाकर अपने परिवार का गुजारा करने वाले लोग बेरोजगारी के चलते अपराध की दुनिया में या फिर सामाजिक बुराइयों में कदम बढ़ा रहे थे. सीएम मनोहर लाल ने भरोसा दिलाया था कि मेवात के चालकों की इस समस्या के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात कर नियमों में ढील दिलाई जाएगी, ताकि मेवात के चालकों के लाइसेंस रिन्यू हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details