नूंह: नूंह पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. नूंह पुलिस ने अवैध फैक्ट्री से 7 देशी पिस्टल, 7 मैगजीन और अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर को पुलिस रिमांड पर लिया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के जंगल में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है.
पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने बताया कि एमपी के बुरहानपुर निवासी अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गुरुदेव सिंह बरनाला को गिरफ्तार कर पुलिस ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था. जिसकी निशानदेही पर अपराध शाखा तावडू की पुलिस टीम ने 31 मई को बुरहानपुर जिले के गांव पचोरी के जंगल में छापामारा था. यहां अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री से 7 अवैध देशी पिस्टल, 7 मैगजीन व अवैध हथियार बनाने का सामान जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें:पलवल में अवैध हथियारों का तस्कर गिरफ्तार, 12 देसी पिस्तौल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 20 सितंबर को उपनिरीक्षक विजयपाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. इस दौरान होडल-पुन्हाना रोड पर उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आसिफ पुत्र आशु उर्फ आस मोहमद निवासी बिछौर अपने पास अवैध पिस्टल रखता है और देशी पिस्टलों को बेचने के लिये अपने घर से कहीं जाएगा. इस सूचना पर दबिश देकर पुलिस टीम ने आसिफ को गिरफ्तार कर लिया. आसिफ की तलाशी लेने पर उसके पास से 2 पिस्टल और 2 मैगजीन बरामद हुई.