नूंह: नूंह में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने विध्वंस अभियान चलाया है. जिला नगर योजनाकार विभाग की सख्ती के चलते अवैध प्लाटिंग कर कमाई करने वाले प्रॉपर्टी माफिया पर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है. आपको बता दें कि नूंह में पिछले कई दिनों से अवैध प्लाटिंग के खिलाफ पीला पंजा अवैध निर्माण को ढहाने का काम कर रहा है.
जिला नगर योजनाकार विभाग जिले में उन तमाम अवैध प्लाटिंग पर पीला पंजा चलाने जा रहा है, जिन्होंने नियमों को ताक पर रख प्लाटिंग की हुई है. बुधवार को जिला नगर योजनाकार विभाग नूंह की टीम ने पुलिस विभाग को साथ में लेकर तहसील नूंह में विध्वंस अभियान चलाया. जानकारी के अनुसार नूंह में विध्वंस अभियान के दौरान 4 डीपीसी, 2 बाउंड्री वॉल, 1 डीलर रूम, मिट्टी की सड़क और 15 एकड़ के अनुमानित क्षेत्र वाली 2 अनाधिकृत कॉलोनियों के डब्ल्यूबीएम रोड नेटवर्क और राजस्व संपदा में दुकानों, आरएमसी और ढ़ाबा के रूप में 3 व्यक्तिगत संरचनाओं को रुपाहेड़ी व रेवासन में तोड़ा गया.