नूंह: हरियाणा के नूंह में सीएम फ्लाइंग अधिकारी बनकर अवैध उगाही करने और डिपो होल्डर की दुकान पर गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है. डिपो होल्डर की शिकायत पर बिछौर थाना पुलिस ने दो नामजद सहित करीब दस अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना करीब दस महीने पहले की है.
ये भी पढ़ें:नूंह में दो गोतस्करों के घरों पर चला बुलडोजर
नूंह में सीएम फ्लाइंग का बनकर डिपो होल्डर से अवैध उगाही: पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार बीसरू निवासी डिपो होल्डर युसूफ ने बताया कि, वह गांव बीसरू में राशन वितरण का कार्य करता है. 28 अगस्त 2022 को इसी गांव के व्यक्ति ने उससे दस हजार रुपये की मांग की थी, जिसे उसने देने से मना कर दिया था. इसके बाद उन लोगों ने फोन पर तुरन्त आने का कहते हुए सरकारी दुकान का ताला तोड़ देने की धमकी दी. इतना कहने के बाद उन लोगों ने डिपो का ताला तोड़ दिया और डिपो का सारा गेहूं इधर-उधर फेंक दिया.
जांच में जुटी बिछौर थाना पुलिस: घटना की सूचना उसी समय खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर तारीफ को दी गई. खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर की मौजूदगी में सभी गेहूं के कट्टों को गिनवाया गया, जो सही मिले और मौके से रिकॉर्ड रजिस्टर गायब मिला. ऐसे में पुलिस ने उसी समय खाद्य आपूर्ति अधिकारी के बयान पर डिपो संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन डिपो होल्डर अपनी कार्रवाई की मांग को लेकर जब उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो बिछौर थाना पुलिस ने डिपो धारक के बयान पर उक्त आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, यूपी जा रहे एक बच्ची सहित तीन मजदूरों की मौत
इस संबंध में फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के द्वारा एक डिपो होल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. उस डिपो होल्डर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो जिला संयोजक कोऑर्डिनेटर नहीं था. डिपो होल्डर ने शिकायत में कहा था कि एक गलत आइडेंटिटी का प्रयोग कर रेड करवाई गई है. डिपो होल्डर की शिकायत पर इस मामले में जांच करवाई गई. इस मामले में जांच जारी है. इस मामले में फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट जिला संयोजक को लेकर कब नियम लागू किया गया था, इस संबंध में सभी रिकॉर्ड की जांच करेंगे. इस मामले में सही दस्तावेज के आधार पर जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. - वरुण सिंगला, एसपी, नूंह