नूंह:हरियाणा के नूंह में तावड़ू में नगर सहित भू-माफियाओं द्वारा बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर जिला नगर योजनाकार टीम ने बुलडोजर कार्रवाई की. तावडू नगर के राजस्व क्षेत्र गवारका में करीब 8 एकड़ में यह कार्रवाई की गई. जिला नगर योजनाकार नूंह बिनेश कुमार ने बताया कि भारी पुलिस बल के साथ अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाकर कार्रवाई की गई है.
उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से क्षेत्र में अवैध कॉलोनी बसाई जाने की शिकायतें मिल रही थी. विभाग द्वारा कार्रवाई करने से पहले भू माफिया को चेतावनी भी जारी की गई थी. लेकिन नूंह में अवैध कॉलोनियों का कारोबार जारी रहा. कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तावडू नगर व ग्वारका के समीप नगर पालिका सीमा में रेलवे लाइन के साथ लगभग आठ एकड़ भूमि में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान एक डीलर का कार्यालय, तीन अवैध कॉलोनियों में बनी चार दिवारी और रास्तों को भी खुर्द-बुर्द किया गया.