हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का पीला पंजा, तावडू नगर में 8 एकड़ पर बुलडोजर कार्रवाई - अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा

नूंह में प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई करते हुए 8 एकड़ में बनी अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है. (Illegal Colony demolished In Nuh) इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा.

Illegal Colony demolished In Nuh
अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई

By

Published : Feb 1, 2023, 6:31 PM IST

नूंह:हरियाणा के नूंह में तावड़ू में नगर सहित भू-माफियाओं द्वारा बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर जिला नगर योजनाकार टीम ने बुलडोजर कार्रवाई की. तावडू नगर के राजस्व क्षेत्र गवारका में करीब 8 एकड़ में यह कार्रवाई की गई. जिला नगर योजनाकार नूंह बिनेश कुमार ने बताया कि भारी पुलिस बल के साथ अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाकर कार्रवाई की गई है.

उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से क्षेत्र में अवैध कॉलोनी बसाई जाने की शिकायतें मिल रही थी. विभाग द्वारा कार्रवाई करने से पहले भू माफिया को चेतावनी भी जारी की गई थी. लेकिन नूंह में अवैध कॉलोनियों का कारोबार जारी रहा. कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तावडू नगर व ग्वारका के समीप नगर पालिका सीमा में रेलवे लाइन के साथ लगभग आठ एकड़ भूमि में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान एक डीलर का कार्यालय, तीन अवैध कॉलोनियों में बनी चार दिवारी और रास्तों को भी खुर्द-बुर्द किया गया.

8 एकड़ में बनी अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की कार्रवाई

ये भी पढ़ें:भूपेंद्र हुड्डा का प्रदेश सरकार पर तंज, बोले- कर्ज लेकर घी पीने वाली बात कर रही बीजेपी

इस दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई में विरोध भी करना चाहा, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में वह ऐसा नहीं कर सके. जिला नगर योजनाकार ने बताया कि कुल आठ एकड़ भूमि में बसाई जा रही इन अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की गई है. ज़िले में विभाग द्वारा अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि जमीन खरीद-फरोख्त करते समय पूरी जानकारी ले, बिना विभाग की मंजूरी के काटी गई कॉलोनियों पर प्लॉट नहीं खरीदना चाहिए. उन्होंने बताया कि जिले में अवैध कॉलोनियों पर यह कार्रवाई विभाग की ओर से आगे भी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर नगर निगम की मीटिंग के दौरान बिगड़ी मेयर की तबीयत, ICU में कराया गया भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details