नूंहः साइबर क्राइम पुलिस अब उन लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो सोशल मीडिया पर हथियार बेचने (Illegal arms sale on facebook In nuh) के लिए पोस्ट डालते हैं. नूंह साइबर टीम ऐसे अपराधिक लोगों पर नकेल कसने के लिए सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. पुलिस ने अभी तक 5 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने राहुल भाई, दीपक सिंह, प्रदीप कासनिया, मोहन लाल बिश्नोई और आरती भीमा शंकर के नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई की है.
Cyber Crime in Nuh: फेसबुक पर अवैध हथियार बेचने वालों के खिलाफ एफआईआर, तलाश में जुटी पुलिस - फेसबुक पर अवैध असलहों की सेल
सोशल मीडिया पर पिस्टल और देसी तंमचे बेचने (Illegal arms sale on facebook In nuh) का पोस्ट करने वालों पर नूंह पुलिस सख्त हो गई है. ऐसे ही कई फेसबुक अकाउंट पर पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश की कर रही है.
जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है उनके नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर हथियारों की फोटो और खरीदने के बारे में लिखा गया है. यही नहीं पोस्ट के साथ बकायदा मोबाइल नंबर भी दिया गया है. नूंह साइबर क्राइम पुलिस (Nuh Cyber crime Police) इन मोबाइल नंबर की जांच कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. साइबर क्राइम पुलिस थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है कि जिन लोगों ने ये पोस्ट डाली है वो असली है या किसी ने फेक अकाउंट बना कर पोस्ट डाले हैं.
पुलिस कांस्टेबल मनोज कुमार ने सभी पोस्ट के स्क्रीन शाॅट ले लिए हैं और भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 66 सी, 66 डी, आईटी ऐक्ट तथा अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जो भी ऐसे पोस्ट डालते हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने साइबर क्राइम रोकने के लिए सख्त आदेश दे रखे हैं और पुलिस उन पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. कोई भी अगर साइबर ठगी का शिकार होता है तो वो तुरंत पुलिस को इसकी शिकायत करे.