हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह जिले के इन दो गांवों में हुआ सौ फीसदी वैक्सीनेशन - नूंह न्यूज

नूंह जिले के दो गांवों में 100 फीसदी वैक्सीनेशन (100 percent corona vaccination nuh) पूरा हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गांव जाजुका और सीएचसी फिरोजपुर झिरका के गांव मुंडाका में 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

corona vaccination nuh
100 percent corona vaccination nuh

By

Published : Nov 16, 2021, 8:53 PM IST

नूंह: कोरोना महामारी (corona pandemic) से बचने के लिए वैक्सीनेशन कराना ही एकमात्र विकल्प नजर आ रहा है. ऐसे में प्रदेश के नूंह से राहत भरी खबर सामने आई है. यहां दो गांवों में सौ फीसदी वैक्सीनेशन (100 percent corona vaccination nuh) हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गांव जाजुका पीएचसी उजीना और सीएचसी फिरोजपुर झिरका में आने वाले गांव मुंडाका में वैक्सीनेशन का 100 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है.

इनके अलावा भी जिले के कई गांवों में जल्द ही 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का आंकड़ा पूरा कर लिया जाएगा. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान के तहत नूंह में 139 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अब तक की सबसे ज्यादा 10 हजार 807 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई है. आंकड़ों को मिलाकर जिले में वैक्सीन की कुल 4 लाख 74 हजार 225 डोज दी जा चुकी हैं .

ये भी पढ़ें-करतारपुर साहिब कॉरिडोर कल से खुलेगा, कैप्टन अमरिंदर ने मोदी-शाह का जताया आभार

डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर विक्रम ने बताया कि जिले में वैक्सीन की 3 लाख 85 हजार 776 पहली डोज लगाई जा चुकी है. वहीं 88 लाख 449 दूसरी डोज लगाई जा चुकी हैं. साथ ही डॉक्टर विक्रम ने सभी जिलेवासियों से वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान के तहत जिले के अंतिम व्यक्ति तक कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ABOUT THE AUTHOR

...view details