हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

How to Get Benefits of Ayushman Chirayu Scheme: आयुष्मान चिरायु योजना का कैसे उठाएं फायदा, जानिए वो हर जानकारी जिससे आपको मिलेगा मुफ्त इलाज - चिरायु आयुष्मान हरियाणा इन

How to Get Benefits of Ayushman Chirayu Scheme: आयुष्मान चिरायु योजना हरियाणा के हेल्थ सेक्टर में गेमचेंजर साबित हो रही है. सरकार की हेल्थ स्कीम ऐसे लोगों के इलाज के लिए फायदेमंद साबित हो रही है, जिनकी सालाना कमाई 3 लाख रुपए तक है. ऐसे परिवार का कोई भी शख्स मामूली 1500 रुपए वार्षिक देकर अपना इलाज आसानी से बिना किसी परेशानी के सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कर सकता है.

How to Get Benefits of Ayushman Chirayu Scheme Haryana
आयुष्मान चिरायु योजना का कैसे उठाएं फायदा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 13, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 12:52 PM IST

नूंह : आयुष्मान चिरायु योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते हुए आयुष्मान चिरायु योजना की शुरूआत की और ऐसे परिवारों को भी लाभ देने का फैसला किया है जिनकी सालाना आय 3 लाख तक है. सरकार की योजना के मुताबिक 1 लाख 80 हजार तक आय वाले परिवारों को निशुल्क इलाज मिलेगा, जबकि 3 लाख तक की आय वाले परिवारों से 1500 रुपए सालाना प्रीमियम लिया जाएगा और उन्हें चिरायु कार्ड दिया जाएगा.

आयुष्मान चिरायु योजना के लिए कैसे करें अप्लाई : सीएससी सेंटर, अंत्योदय सरल केंद्र, अटल सेवा केंद्र जाकर आयुष्मान चिरायु योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अटल सेवा केंद्र में जाकर अगर आयुष्मान चिरायु योजना के लिए अप्लाई करेंगे तो लोगों को 1500 रुपए के साथ 15 रुपए का चार्ज लगेगा, जबकि अगर खुद से ही पोर्टल पर जाकर आवेदन करेंगे तो सिर्फ 1500 रुपए लगेंगे. पोर्टल 15 अक्टूबर तक खुला हुआ है. आवेदन देने के लिए पोर्टल https://chirayuayushmanharyana.in/ पर जाएं और रजिस्ट्रेशन कर शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन हो जाने के 15 दिन बाद आप चिरायु कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि आप योजना के लिए 15 अक्टूबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :World Egg Day 2023: अंडा हेल्दी लाइफ के लिए है फायदेमंद, जानिए इसमें कौन से पोषक तत्व हैं मौजूद

आयुष्मान चिरायु योजना के लिए पात्रता :आपका हरियाणा का मूल निवासी होना जरूरी है. महिला और पुरुष दोनों ही योजना के लिए पात्र हैं। साथ ही आपकी सालाना कमाई 3 लाख रुपए तक होनी चाहिए.

आवदेन के लिए क्या-क्या चाहिए : आपके पास आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते की डिटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर होना चाहिए

ये भी पढ़ें :Asha Workers Protest In Fatehabad: आशा वर्करों ने फूंका गृहमंत्री अमित शाह का पुतला, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

कितना करना पड़ेगा भुगतान : सालाना 1 लाख 80 हजार तक की आय वाली फैमिली को आयुष्मान चिरायु योजना का फायदा निशुल्क मिलेगा. सरकार उनका प्रीमियम भरेगी. वहीं 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार को मामूली 1500 रुपए का भुगतान ही करना पड़ेगा.

आयुष्मान चिरायु योजना से फायदा :योजना के तहत हरियाणा सरकार सभी लाभार्थियों को 5 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज दे रही है. आयुष्मान चिरायु योजना से लाभार्थी 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज किसी भी सूचीबद्ध निजी अस्पताल में जा कर ले सकते हैं. ऑपरेशन, दवाइयां, टेस्ट और सभी प्रकार के खर्चे इसमें शामिल हैं जो अस्पताल में भर्ती होने के दौरान होंगे

ये भी पढ़ें :Chore Haryane Aale गाने ने सोशल मीडिया पर 'गाड़ दिया लट्ठ', एल्विश यादव और अंकित बैयनपुरिया ने 'हिलाया सिस्टम', महज चार दिन में 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज

कब शुरू हुई थी योजना :आयुष्मान चिरायु योजना को हरियाणा सरकार ने 21 नवंबर 2022 को लॉन्च किया था. चिरायु योजना का फुल फॉर्म है "Comprehensive Health Insurance of Antyodaya Units". ये आयुष्मान भारत योजना का विस्तार है. इसके जरिए राज्य में ज्यादा से ज्यादा परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं का निशुल्क लाभ देने की हरियाणा सरकार की कोशिश है. हरियाणा सरकार ने 1 करोड़ 25 लाख लोगों तक चिरायु योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

Last Updated : Oct 13, 2023, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details