हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में मकान गिरने से एक परिवार के सात लोग दबे - बड़का गांव में गिरा मकान

नूंह के बड़का अलीमुद्दीन गांव में बीती रात एक मकान गिर गया. मकान के मलबे में 7 सदस्य दब गए. छत गिरने से परिवार के कुछ सदस्यों को हल्की चोट आई हैं. एक महिला और उसके पुत्र इकराम की हालत नाजुक बनी हुई है.

House fell in nuh
House fell in nuh

By

Published : Mar 13, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 4:22 PM IST

नूंह:बड़का गांव में बीती रात एक मकान में दो सगे भाइयों का परिवार सोया हुआ था. करीब तीन बजे अचानक मकान मलबे में तब्दील हो गया. जब तक बच्चे और बड़े नींद से जागते तब तक वे मलबे में दब चुके थे. मकान गिरने से 7 लोगों को गंभीर चोट आई हैं.

घायलों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. परिवार इस हादसे के बाद सदमे में है. मलबे में दबने से कई बेजुबान पालतू कबूतरों की भी जान चली गई. घर में रखा सभी सामान मलबे में पूरी तरह नष्ट हो गया.

मकान गिरने से घायल परिवार

मकान गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और मस्जिद में ऐलान कर सारे गांव को एकत्रित किया गया. करीब आधे घंटे में ग्रामीणों ने अय्यूब के परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. रास्ता खराब होने की वजह से नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में मरीजों को पहुंचाने में देरी भी हुई. घटना में अय्यूब पुत्र हसन मोहम्मद उम्र 40 वर्ष, सफिया उम्र 38 वर्ष, अंजुमन उम्र 15 वर्ष, अहसाना उम्र 12 वर्ष, खुशनुमा 8 वर्ष, इकराम 4 वर्ष, इखलास उम्र 2 वर्ष घायल हो गए.

मौके पर पहुंची ईटीवी भारत की टीम, देखें वीडियो

इस्माइल सहित उनके बच्चों को सिर्फ मामूली चोटें आई. ग्रामीण समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिरकार किस वजह से मकान गिरा. इस्माइल और अय्यूब ने कर्ज लेकर अपना आशियाना बनाया था लेकिन कर्ज अभी चुकता भी नहीं हुआ कि उससे पहले ही उनका सामान और मकान दोनों ही बर्बाद हो गए.

प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

परिवार खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर है. अभी भी दंपति के अलावा उसके एक बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस शुक्रवार सुबह बड़का गांव पहुंची और हालात का जायजा लिया. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ेंः-अंबालाः जनता के सामने आने चाहिए राष्ट्र विरोधी तत्वों के चेहरे - अनिल विज

Last Updated : Mar 13, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details