हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बारिश का कहर, 2 मंजिला बिल्डिंग गिरने से 7 साल की बच्ची समेत दो की मौत - हरियाणा मानसून अपडेट

हरियाणा में हो रही बारिश के बाद कुछ लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. देर रात हुई बरसात की वजह से देर रात नूंह जिले में एक 2 मंजिला मकान गिर गया (Nuh House Collapsed In Rain) जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

House collapsed after heavy rain in Nuh haryana
तेज बारिश में गिरा दो मंजिला मकान, 7 साल की बच्ची की मौत

By

Published : Jul 31, 2021, 1:18 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 1:45 PM IST

नूंह: हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश कुछ लोगों के लिए आफत बनकर बरसी है. नूंह जिले के सबसे बड़े सिंगारां में शुक्रवार देर रात हुई तेज बरसात (Heavy Rain In Nuh) में एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया (Nuh House Collapsed In Rain). मकान गिरने से मलबे में दबकर एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. रात करीब 3 बजे भारी बारिश के कारण ये हादसा हुआ जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

मिली जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय साहिबा और 20 वर्षीय जाहिद की मलबे में दबकर मौत हुई है. जबकि परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं मकान गिरने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर घायलों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पड़ोसियों ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज बारिश की वजह से अचानक ये मकान गिर गया. रात 3 बजे बहुत तेज आवाज आई जिसके बाद उन्होंने बाहर जाकर देखा तो ये 2 मंजिला मकान गिर चुका था.

हरियाणा में बारिश का कहर, 7 साल की बच्ची समेत दो की मौत

ये भी पढ़ें:हरियाणा में भारी बारिश से भरभरा कर गिरा मकान का हिस्सा, देखें वीडियो

पड़ोसियों ने कहा कि तेज बारिश की वजह से मलबा हटाने में काफी समस्या हो ही थी और जब घायलों को बाहर निकाला गया तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी. वहीं पुलिस और अन्य विभागों को जानकारी दे दी गई थी जिन्होंने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. वहीं इस हादसे के बाद सिंगार गांव में मातम का माहौल है और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है.

Last Updated : Jul 31, 2021, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details