नूंह:अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में जच्चा वार्ड के गेट पर लगे सुरक्षाकर्मी के साथ महिला मरीज के परिजनों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट की घटना की खबर से नाराज स्वास्थ्य विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है.
नाराज कर्मचारियों ने की अस्पताल में चौकी खोलने की मांग
नाराज कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग के साथ-साथ सामान्य अस्पताल में पुलिस चौकी खोलने की मांग की है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. बता दें कि घायल सुरक्षाकर्मी का इलाज मांडीखेड़ा में चल रहा है.
अस्पताल के सुरक्षाकर्मी से मारपीट, हड़ताल पर गए सैकड़ों कर्मचारी ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: स्टोन क्रैशर जोन शुरू करवाने के लिए क्रैशर संचालक एकजुट, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
खबर लिखे जाने तक नगीना पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था. अगर विवाद को जल्दी नहीं सुलझाया गया तो शनिवार और रविवार छुट्टी का दिन होने की वजह से मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
ये है पूरा मामला-
मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख पुत्र कमरू निवासी झिमरावट प्रसूति वार्ड के गेट पर सुरक्षाकर्मी के पद पर कार्यरत है. शनिवार को सुबह करीब 11 बजे प्रसूति वार्ड में भर्ती महिला मरीज के दो तीमारदार मिलने आए और गार्ड के महिला वार्ड होने की वजह से अंदर जाने से मना किया तो झगड़ा हो गया.
सुरक्षाकर्मी के अन्य साथियों ने उसे छुड़ा लिया, लेकिन कुछ लोग गाड़ियों में भरकर आए और गाली गलौच करने लगे. जिससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की नाराजगी और बढ़ गई. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए. वहीं घायल गार्ड का कहना है कि उसे संस्थान से बाहर निकलने पर हमला होने का खतरा है.