नूंह: पुन्हाना थाने के अंतर्गत आने वाली चांदडाका पुलिस चौकी में कार्यरत होमगार्ड का वसूली करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें होमगार्ड खनन कार्यों में लगे वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था. इस मामले में सख्ती दिखाते हुए डीएसपी अशोक कुमार ने होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध वसूली करते हुए होमगार्ड का वीडियो हुआ था वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - डीएसपी
जिले में अवैध वसूली करने वाले होमगार्ड पर गाज गिरी है. वसूली करते हुए होमगार्ड की वीडियो वायरल होने के इस मामले में सख्ती दिखाते हुए डीएसपी अशोक कुमार ने होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध वसूली
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक भादस गांव निवासी होमगार्ड तिगांव गांव से निकलने वाले भवन निर्माण सामग्री से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली चालकों से आगे निकालने की एवज में वसूली करता था. दो दिनों पहले परेशान होकर किसी ट्रैक्टर चालक ने उक्त होमगार्ड का पैसे लेते हुये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था. जिसके बाद अब ये कार्रवाई हुई है.