हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह हिंसा के विरोध में रविवार को पलवल में हिंदू संगठनों की महापंचायत, ब्रज मंडल यात्रा दोबारा निकालने का हो सकता है ऐलान, प्रशासन की कड़ी नजर - नूंह हिंसा अपडेट

Nuh Violence Update: नूंह में हुई हिंसा के विरोध में 13 अगस्त यानि रविवार को हिंदू संगठनों ने महापंचायत बुलाई है. नूंह में प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर ये महापंचायत नूंह बॉर्डर पर पलवल जिले के एक गांव में रखी गई है. इसमें ब्रज मंडल यात्रा दोबारा निकालने का ऐलान भी हो सकता है. कानून व्यवस्था को देखते हुए महापंचायत पर पुलिस की भी कड़ी नजर है.

Hindu Organizations Mahapanchayat in Palwal
Hindu Organizations Mahapanchayat in Palwal

By

Published : Aug 12, 2023, 9:46 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 9:59 PM IST

नूंह हिंसा के बाद पलवल में हिंदू संगठनों की महापंचायत.

नूंह: रविवार को हिंदू संगठनों ने नूंह हिंसा के विरोध में महापंचायत बुलाई है. नूंह में प्रशासन से परमीशन नहीं मिलने के चलते ये पंचायत पलवल के गांव पौंडरी में हो रही है. पहले नूंह जिले के किरा गांव की गौशाला में होनी थी लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. पौंडरी गांव नूंह-पलवल मार्ग पर स्थित है. हिंदू संगठनों द्वारा बुलाई गई इस महापंचायत में कई राज्यों से हजारों लोगों के शिरकत करने के दावे किए जा रहे हैं.

अरुण जेलदार सौंध की अध्यक्षता में यह महापंचायत बुलाई गई है. आयोजकों ने बातचीत के दौरान कहा कि जो लोग हिंसा मामले में नाजायज गिरफ्तार किए गए हैं, तोड़फोड़, आगजनी, मारपीट और चोरी इत्यादि की घटनाओं समेत सभी मुद्दों पर महापंचायत में विस्तारपूर्वक बात होगी. खास बात यह है कि बृज मंडल शोभा यात्रा दोबारा कब निकाली जाएगी, उसकी तिथि को लेकर भी फाइनल रणनीति महापंचायात में बनेगी.

ये भी पढ़ें-हिंसा के बाद नूंह में बढ़ी ब्रॉडबैंड कनेक्शन की डिमांड, रोजाना मिल रहे 40 के करीब आवेदन, मुंह मांगी कीमत देने को तैयार लोग

नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क उठी थी.

रविवार को होने वाली इस महापंचायत पर शासन-प्रशासन ही नहीं बल्कि देशभर के लोगों की नजरें हैं. हेट स्पीच और किसी तरह के उपद्रव को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है. महापंचायत के आयोजकों ने कहा कि इलाके में आपसी भाईचारा तेजी से बहाल हो, अमन व शांति बनी रहे, इस पर भी चर्चा की जायेगी. इस महापंचायत में कई हिंदू संगठन के लोगों के शामिल होने की चर्चा है. आयोजकों ने भीड़ को देखते हुए 3-4 एकड़ भूमि में टेंट लगवाया है.

नूंह के साथ ही पलवल जिला प्रशासन और खुफिया विभाग की भी इस पंचायत पर पूरी नजर है. सबसे खास बात है कि ब्रज मंडल यात्रा दोबारा निकालने को लेकर कुछ संगठन अड़े हुए हैं. नूंह हिंसा 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद के ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान ही हुई थी. इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 2 पुलिस के होम गार्ड शामिल हैं. हिंसा के 13 दिन बाद यह महापंचायत बुलाई गई है.

ये भी पढ़ें-नूंह में हिंसा के 10 दिन बाद खुले स्कूल, 13 अगस्त तक बंद रहेंगी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं

Last Updated : Aug 12, 2023, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details