नूंह:बहुचर्चित खेड़ा खलीलपुर आसिफ हत्याकांड में पकड़े गए आरोपियों को लेकर सोमवार को हिंदू महा पंचायत में गठित की गई कमेटी के सदस्य सोमवार को लघु सचिवालय स्थित एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया से मिलने के लिए पहुंचे.
तकरीबन 50 से ज्यादा प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बहुचर्चित खेड़ा खलीलपुर आसिफ हत्याकांड में निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करने की बात रखी. एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़वाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और पुलिस भी हरसंभव मदद करेगी.
आसिफ हत्याकांड: एसपी कार्यालय पहुंचा हिंदू महापंचायत का प्रतिनिधिमंडल एसपी नूंह ने दो टूक कहा कि किसी भी निर्दोष को नाजायज तंग नहीं किया जाएगा और दोषी को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. कुल मिलाकर पुलिस का रवैया आरोपियों के गिरवान तक जाने के लिए पूरी तरह से सख्त नजर आ रहे हा.
ये भी पढ़ें:आसिफ हत्याकांड: आरोपियों के समर्थन में सूरजपाल अम्मू का विवादित बयान, 'वो हमारी अश्लील वीडियो बनाए और हम उनका मर्डर भी न करे'
वहीं इस मामले में डीएसपी सुधीर तनेजा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हिंदू पक्ष के लोगों से पुलिस ने यही आग्रह किया है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें. उन्होंने कहा कि कोई भी दोषी बचेगा नहीं और निर्दोष को फसाया नहीं जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में पलवल के पूर्व विधायक सुभाष चौधरी, कांग्रेस नेता सतवीर पहलवान, विधायक संजय सिंह के छोटे भाई अरुण, बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल सहित कई लोग मौजूद थे.
पंचायत के प्रतिनिधियों की मुलाकात के समय लघु सचिवालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम देखने को मिला. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने लघु सचिवालय में कई जगह पुलिस जवानों की तैनाती की थी.
ये भी पढ़ें:आसिफ हत्याकांड: पुलिस ने किए दो और आरोपी गिरफ्तार, 4 आरोपियों पर रखा 25-25 हजार का इनाम
ध्यान रहे कि जिले के इंडरी गांव के संगम स्कूल में बहुचर्चित खेड़ा खलीलपुर आसिफ हत्याकांड में पकड़े गए आरोपियों को लेकर रविवार को महापंचायत का आयोजन किया गया था. जिसमें दिल्ली, यूपी ,राजस्थान और हरियाणा जिले के लोग हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए थे. महापंचायत में कमेटी का गठन किया गया था, उसी कमेटी के सदस्य एसपी नूंह से मिलने पहुंचे.