नूंह:नूंह जिला पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के दिशा निर्देश पर गश्त के दौरान मौजूद पुलिस को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 291.89 ग्राम नशीले पदार्थ स्मैक-हेरोइन सहित तीन नशा तस्करों को दबोचा है. बरामद किए गए नशे की कीमत इंटरनेशनल बाजार में 30 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है.
नूंह पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के दिशा निर्देश पर सीआईए तावडू पुलिस गश्त के दौरान पुलिस नलहड़ बाईपास पर मौजूद थी. इसी दौरान सूचना मिली की आशिक पुत्र फकरू,आबिद पुत्र लल्लू निवासी खेडला और सचिन गर्ग पुत्र सत्य प्रकाश निवासी मेवली नशीला पदार्थ बेचने का काम करते हैं. जो तीनों एक कार में सवार होकर मेवली गांव की ओर से एक गाड़ी में नशीला पदार्थ लेकर नूंह शहर में बेचने के लिए जाएंगे.
यदि खेडला पानी की टंकी के सामने नाकाबंदी की जाए तो सभी को नशीले पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है. सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर पहुंच नाकेबंदी कर दी. साथ ही नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी को भी फोन पर सूचित कर दिया. लगभग 10-15 मिनट बाद मेवली की ओर से एक कार आती दिखाई दी. जिसके चालक ने पुलिस को देख गाड़ी सहित भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए कार सहित सभी को काबू कर लिया.