हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में तेज बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि, मौसम हुआ सुहाना - नूंह में भारी बारिश

शुक्रवार को नूंह में ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई. जिसके बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. वहीं बारिश के चलते लोगों को गर्मी से भी राहत मिली.

heavy raining with hailstorm in nuh
नूंह में तेज बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि

By

Published : May 30, 2020, 12:15 PM IST

नूंह: 47 डिग्री तापमान में झुलस रहे आम लोगों के लिए शुक्रवार की शाम राहत लेकर आई. शाम 5 बजे के दौरान ओलावृष्टि के साथ आई बरसात ने मौसम को खुशनुमा कर दिया. चिलचिलाती गर्मी में आम लोग ही नहीं पशु-पक्षी भी हलकान हो रहे थे. लेकिन शुक्रवार को हुई बरसात लोगों के लिए राहत लेकर आई.

मई माह की शुरुआत से ही गर्मी शुरू हो गई थी. लगातार चिलचिलाती गर्मी के आगे हर कोई बेबस नजर आ रहा था. वहीं तापमान बढ़ते-बढ़ते 47 डिग्री को पार कर गया था. लेकिन ओलावृष्टि के साथ हुई भारी बारिश से लोगों को राहत मिली है.

वहीं किसानों का कहना है कि इस बार गर्मी अपना पूरा जोर दिखा रही है. वहीं बरसात इस बार देर से आई है. जिसके चलते फसलों की बिजाई भी देर से होगी. किसानों ने कहा कि बरसात के बाद बिजाई तो नहीं लेकिन बिजाई के लिए खेतों को तैयार करने का काम शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें:टोहाना में एक व्यक्ति पाया गया कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details