नूंहःशुक्रवार को नूंह जिले के खानपुर घाटी एवं बिसरु गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की. गांव में आंगनवाड़ी, आशा वर्कर एवं मोबिलाइजर मित्र घर-घर जाकर ऐसे लोगों की पहचान कर रहे हैं जिनको खांसी, जुकाम, बुखार इत्यादि समस्या है. ऐसे करीब 50 लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.
नूंह के खानपुर घाटी गांव में कम से कम 50 लोगों के सैंपल और बिसरु गांव में 50 से 100 लोगों के बीच सैंपल लिए गए हैं. जिन्हें जांच के लिए पीजीआई रोहतक एवं एसआरएम लैब गुरुग्राम भेजा जाएगा. जिसकी रिपोर्ट शनिवार तक आने की उम्मीद है.
ट्रक चालक मिला था कोरोना पॉजिटिव
खानपुर घाटी गांव में फखरुद्दीन नाम का एक ट्रक चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी पत्नी और बच्चों सहित पांच के सैंपल लिए थे. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उसके बाद उनको अस्पताल से घर में क्वॉरेंटीन कर दिया गया था. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने टीम ने गांव में भी जांच शुरू कर दी कि कहीं ट्रक चालक की वजह से गांव में कोरोना के संक्रमण तो नहीं फैल गए.