हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में RO प्लांट वालों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर, हर महीने होगी सैंपलिंग

नूंह में आरओ प्लांट वालों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है. विभाग ने शहर में ऐसे कई आरओ प्लांट को चिन्हित किया है. जिनकी हर महीने सैंपलिंग करने के साथ-साथ जांच की जाएगी.

By

Published : Mar 18, 2021, 9:12 PM IST

nuh RO plant inspection
nuh RO plant inspection

नूंह: जिला मुख्यालय नूंह शहर में नियमों को ताक पर रख कर आरओ प्लांट चलाने वालों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है. स्वास्थ्य विभाग ने नूंह शहर में ऐसे 11 आरओ प्लांट को चिन्हित किया है. जिनकी हर महीने सैंपलिंग करने के साथ-साथ जांच की जाएगी. आरओ के नाम पर कहीं शरीर में दूषित जल तो लोग नहीं गटक रहे.

ये जानकारी एसएमओ डॉक्टर संदीप राजपूत ने दी. उन्होंने बताया कि नूंह शहर में आसिम आरओ प्लांट पलड़ी रोड, राज आरओ प्लांट तावडू रोड, गली, असार आरओ प्लांट तावडू रोड, मुबारिक आरओ प्लांट बालाजी पेट्रोल पंप को ने चिन्हित कर लिया है.

नूंह में आरओ प्लांट पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर, हर महीने होगी सैंपलिंग

ये भी पढ़ें-नूंह: कोरोना योद्धाओं को एनएचएम ने किया सम्मानित

इसके अलावा आसिफ आरओ प्लांट नजदीक बालाजी पेट्रोल पंप, आरिफ आरओ प्लांट सालाहेड़ी रोड, भूरा आरओ प्लांट होडल रोड, समीन आरओ प्लांट पडली रोड, वहाब आरओ प्लांट शाहपुर नंगली रोड को भी स्वास्थ्य विभाग ने चिन्हित कर लिया है. अब इन सभी आरओ प्लांट की नियमित सैंपलिंग की जाएगी.

एसएमओ नूंह ने कहा कि अगर सैंपल फेल पाए गए तो ना केवल आरओ प्लांट को बंद कर दिया जाएगा बल्कि एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने ये फैसला सीएम फ्लाइंग रेड के बाद लिया है.

तकरीबन पांच-छह माह पहले दो आरओ प्लांट के सैंपल लिए गए थे जिनके नल्हड़ मेडिकल कॉलेज से सैंपल फेल पाए गए हैं. इस मामले में पुलिस ने सिटी थाने में एफआईआर भी दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें-नूंह: राजकीय शहीद खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में 192 स्टाफ नर्स नियुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details