हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में कोरोना के 36 मरीज हुए स्वस्थ, एक्टिव केसों की संख्या हुई 21 - नूंह कोरोना मरीज

कोरोना काल में नूंह से राहत भरी खबर सामने आई है. जिले में 5 दिन से एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. साथ ही 57 कोरोना मरीजों में से 36 स्वस्थ हो चुके हैं.

health department tough against corona virus in nuh
नूंह में कोरोना के 36 मरीज हुए स्वस्थ, एक्टिव केसों की संख्या हुई 21

By

Published : Apr 23, 2020, 7:41 PM IST

नूंह: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 250 पार कर चुकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना के केंद्र नूंह में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले की संख्या 57 हो गई है. जिनमें से 36 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है.

नूंह से राहत भरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि नूंह में पिछले पांच दिनों से एक भी कोरना वायरस का मामला सामने नहीं आया है. पांच दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आने के चलते इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. बताया जा रहा है कि नूंह में कोरोना वायरस केसों की संख्या 57 हो गई है. जिनमें से 36 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

नूंह में फिलहाल कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 21 रह गई है. सीएओ डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमित जो 36 लोग ठीक हुए हैं. उनका संबंध तबलीगी जमात से है.स्वस्थ हुए 36 लोगों को मालब गांव, शमसुद्दीन हॉस्टल के एकांतवास में 14 दिन के लिए एहतियात के तौर पर रखा गया है.

वहीं स्थानीय लोगों को घर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को 8 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. जिनमें से पांच लोग खानपुर घाटी गांव से हैं. उन्होंने बताया कि इस गांव में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग ट्रक चालक के संपर्क में आए थे. उन्होंने बताया कि विदेश के भी कई लोग स्वस्थ होने वाले लोगों में शामिल है. स्वस्थ हुए विदेशी लोगों को समसुद्दीन हॉस्टल में रखा गया है.

उन्होंने बताया कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में जिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा था. उनकी संख्या अब 4 हो चुकी है. उन्होंने बताया कि स्वस्थ हुए लोगों में कैरल, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, नूंह के रहने वाले है. नूंह जिले में करीब 2513 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 436 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1623 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे है. जिनमें से 1478 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.और 57 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 57 केसों में से 36 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. फिलहाल नूंह में एक्टिव केसों की संख्या 21 है. वहीं करीब 88 केसों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details