नूंह: कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार लड़ाई लड़ रहा है. नूंह में स्वास्थ्य विभाग 1146 आशा वर्करों को राशन बैग मुहैया कराया है. सीएचसी के एसएमओ डॉक्टर गोविंद शरण ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर आशा वर्करों को राशन उपलब्ध कराया गया है.
उन्होंने कहा कि जिले के सभी ब्लॉकों में काम करने वाली आशा वर्करों के लिए उनके पीएचसी मुख्यालय पर राशन पहुंचा दिया गया है. राशन में सरसों तेल, दाल, चावल, आटा, नमक और अन्य जरूरी घर का राशन है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान जरूरतमंदों को जिला परिषद प्रशासन की तरफ से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.