नूंह: चीन में फैल रहा जानलेवा कोरोना वायरस से अब तक 80 मौतें हो चुकी हैं. चीन भारत का पड़ोसी मुल्क है. कोरोना वायरस पर हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. नूंह जिले के शिकरावा गांव का एर वैज्ञानिक चीन से हाल ही में वापस लौटा है, उसकी स्क्रीनिंग और जांच की जा रही है.
वैज्ञानिक भी स्वास्थ्य विभाग का पूरा साथ दे रहे हैं. वैज्ञानिक का नाम शबिद है, जो पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक ये बीमारी किसी फ्लू की तरह है. जिसमें मरीज को जुकाम, सिर दर्द, खांसी इत्यादि की शिकायत होती है. दुनिया भर के 10-15 देशों में इस बीमारी के लक्षण मिले हैं.
कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर अरविंद जिला डिप्टी सिविल सर्जन ने पत्रकारों को वीडियो कांफ्रेंस के उपरांत बताया कि चीन से आए वैज्ञानिक के बारे में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को भी बताया जा चुका है.
स्वाइन फ्लू से दो मौत होने की आशंका, अभी पुष्टि नहीं
राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कालेज नल्हड में उपचार के दौरान दो लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत की आशंका जताई जा रही है. जुबैदा पत्नी लियाकत निवासी रूपड़ा क उम्र 39 वर्ष और रामबीर पुत्र नत्थी निवासी मेगपुर उम्र 40 वर्ष की मौत गत 17 - 18 जनवरी को हुई है. दोनों स्वास्थ्य विभाग नूंह ने इस संबंध में सीएमओ पलवल से लेकर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को अवगत करा दिया है.
स्वास्थ्य विभाग नूंह ने सैम्पल लेकर जांच के लिए भिजवा दिए हैं. अभी रिपोर्ट नहीं आई है. जिसके बाद ही दोनों केसों पर स्तिथि साफ हो पाएगी, लेकिन संदिग्ध केसों ने पलवल स्वास्थ्य विभाग से लेकर नूंह स्वास्थ्य विभाग को चिंतन-मंथन की हालत में जरूर पहुंचा दिया है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में बोले सीएम खट्टर, 'रेप के दोषी का होगा सामाजिक बहिष्कार'