नूंह:जिले में स्वास्थ्य की जांच के लिए घर-घर तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच रही हैं. नूंह डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिले में 396 स्वास्थ्य टीमें लोगों की घर-घर जाकर जांच कर रही है. ये टीमें अब तक 1,65,345 परिवारों में 10 लाख से अधिक लोगों का हेल्थ चेकअप कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-Haryana Corona update: हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार से भी कम हुई, मिले 1,171 नए केस
जिला उपायुक्त ने बताया कि इन 10 लाख लोगों में से फील्ड टीम ने 5053 लोगों को हेडक्वार्टर टीम के पास भेजा भेजा जिनकी कोरोना जांच की गई. आपको बता दें कि इन लोगों में 4,443 लोगों की रैपिड टेस्टिंग से कोरोना की जांच की गई और 693 लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया गया.
ये भी पढे़ं-मुश्किल दौर में जरूरतमंदों के मसीहा बने पति-पत्नी, भूखे को खाना दिया और बीमार को दवाई
उपायुक्त ने बताया कि इनमें केवल 12 ही कोरोना से संक्रमित मिले जिनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के लिए जिले के लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मेहनत का परिणाम है.