नूंह: हरियाणा और दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में रविवार 29 जनवरी को सुबह से ही बदलाव देखने को मिला है. प्रदेश में कई जगह रिमझिम बारिश हो रही है. इसी रिमझिम बारिश के साथ ठिठुरन फिर से बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के कई जिलों में बारिश और ज्यादा होने की संभावना है. हरियाणा के रोहतक, पानीपत, सोनीपत, झज्जर और करनाल, नूंह में हल्की बूंदाबांदी जारी है. इसके अलावा चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, हिसार, जींद, कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर और अंबाला में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
रविवार सुबह से ही हरियाणा दिल्ली में बादल छाए रहे जिसके बाद हल्की बारिश भी कई इलाकों में हो रही है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में बूंदाबांदी दोपहर को तेज हो गई. वहीं, रविवार शाम और सोमवार सुबह के बीच कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है. पिछले कई दिनों से हरियाणा में दिन के समय तेज धूप खिलने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिल रही थी. हालांकि रातें बेहद सर्द रहने से ठंड बरकरार थी. बारिश के बाद ये सर्दी और ज्यादा बढ़ गई है. शनिवार की बात करें तो हिसार में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.