नूंह:हरियाणा के जिला नूंह में फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के बहुत से गांवों में हल्की बूंदाबांदी हुई. इस दौरान काफी तेज हवाएं चली. जिसके कारण गेहूं की फसल खेतों में जमीन पर बिछ गई. इस कारण किसानों ने फसल के खराब होने का अंदेशा जताया है. किसानों ने कहा गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई है. वो अच्छी तरह से ना तो पक पाई है न ही वो पक पाएगी. जिससे अब ना तो फसल बचेगी और ना ही इसका भूसा अच्छा होगा.
किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जहां-जहां पर इस तरह का नुकसान हुआ है, उनको चिन्हित करके खराब हुई फसल का मुआवजा किसानों को दिया जाए. किसानों ने बताया कि बुधवार की रात को हल्की बूंदाबांदी के साथ चली तेज हवाओं ने गेहूं की फसलों को तितर बितर कर जमीन पर लेटा दिया है. जिससे किसानों को काफी नुकसान होगा. उन्होंने बताया कि फिरोजपुर हल्का के दर्जनों गावों में इस तरह का नुकसान देखने को मिला है.