नूंह: नगर निकाय चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन ने बड़ी जीत दर्ज की है. 22 जून को हुई मतगणना के बाद हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिले में सभी को चौंकाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. हरियाणा के इस जिले में बीजेपी कभी इतनी मजबूत नहीं रही. नगर निकाय के चुनावों ने भाजपा को जश्न मनाने का मौका दे दिया है. तीन सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन ने सभी सीटों पर परचम लहराया.
नगर परिषद नूंह(Municipal Council Nuh) में जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय मनोचा ने निर्दलीय उम्मीदवार विष्णु सिंगला को 237 वोटों से हराया. इसके अलावा नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के चेयरमैन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीष जैन ने निर्दलीय उम्मीदवार जय सिंह सैनी को 3928 वोटों से करारी मात दी. राजनीति के पुराने खिलाड़ी अर्जुन देव चावला को तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा. उधर नगर पालिका पुन्हाना में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बलराज सिंगला ने निर्दलीय उम्मीदवार समसुद्दीन को 1680 वोटों से शिकस्त दी.
कुल मिलाकर दोनों नगर पालिकाओं में कमल खिला है, तो वहीं एक नगर परिषद चेयरमैन की कुर्सी पर जेजेपी ने कब्जा किया. इन चुनावों में बात अगर कांग्रेस की की जाए तो कांग्रेस के हाथ की पकड़ इलाके में शहरी मतदाताओं पर कम देखने को मिली है. आईटीआई पुन्हाना में बनाए गए मतगणना केंद्र पर मतगणना के दौरान चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार तथा एसपी वरुण सिंगला ने पूरी खुद पूरी मतगणना के दौरान मोर्चा संभाला.
जीत का सर्टिफिकेट उम्मीदवार को देने के बाद ही दोनों अधिकारी पुनहाना से रवाना हुए. इससे पूर्व उन्होंने फिरोजपुर झिरका तथा नूंह शहर के मतगणना केंद्रों का भी दौरा कर हालात का जायजा लिया. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने कहा कि जीत के बाद कोई उम्मीदवार जश्न मनाए तो शांतिपूर्वक मनाएं. किसी प्रकार का कोई झगड़ा होने नहीं दिया जाएगा. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
ये भी पढ़ें- Live Updates: 46 सीटों में से 21 पर खिला कमल, निर्दलीय के खाते में 19, जेजेपी को 3 पर मिली जीत