हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चेयरपर्सन से अभद्रता मामला: हरियाणा महिला आयोग ने बनाई SIT

नगरपालिका चेयरपर्सन से अभद्रता मामले में महिला आयोग की ओर से SIT के गठन के आदेश दिए गए हैं. SIT को 14 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट आयोग को सौंपनी होगी.

By

Published : Jul 31, 2019, 1:56 PM IST

हरियाणा महिला आयोग ने लिया संज्ञान

नूंह: नगरपालिका चेयरपर्सन से अभद्रता मामले में हरियाणा महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. महिला आयोग की उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज नूंह पहुंची और उन्होंने लघु सचिवालय में पीड़िता से मुलाकात की.

महिला आयोग ने दिए SIT जांच के आदेश

आयोग ने दिेए SIT गठन के आदेश
महिला आयोग की उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने कहा कि नूंह जैसे जिले में बड़ी मुश्किल से महिला पार्षद बनती हैं. उसके बाद उन्हें डराने- धमकाने के अलावा प्रताड़ित करने की कोशिश की जाती है.

उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी तावडू धर्मबीर सिंह के नेतृत्व में एसआईटी के गठन के आदेश दे दिए गए हैं. SIT को 14 दिनों के अंदर हरियाणा महिला आयोग को रिपोर्ट सौंपनी होगी. जिसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

नपा चेयरपर्सन ने पार्षद पर लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि तावडू नगरपालिका हाउस की बैठक के बाद चेयरपर्सन ने पार्षद कृष्ण सहरावत पर अभद्रता करने के आरोप लगाए थे. यहीं नहीं चेयरपर्सन ने ये भी आरोप लगाए थे कि पार्षद ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details