नूंह:ओएलएक्स, पेटीएम जैसे ऐप्स से होने वाले साइबर अपराध पर कई राज्यों की पुलिस एक साथ नकेल कसने की तैयारी में है. हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारियों ने साइबर क्राइम को रोकने के लिए बैठक की. बैठक की अध्यक्षता साउथ रेंज आईजी विकास अरोड़ा ने की.
कई घंटे तक चली इस बैठक का अहम मकसद तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम को रोकना था. खास बात तो ये है कि तीनों राज्यों की पुलिस कैसे एकजुट होकर इस अपराध को कंट्रोल करें इस पर तीनों राज्यों के आईपीएस स्तर के दर्जनभर के करीब अधिकारियों ने मंथन किया.
तीनों राज्यों में तालमेल बैठाने के लिए हुई बैठक
साउथ रेंज आईजी विकास अरोड़ा ने कहा कि बैठक का मकसद साइबर क्राइम को रोकना है. नूंह जिले में साइबर क्राइम को बढ़ावा देने में बहुत लोग शामिल हैं और तीनों राज्यों के पुलिस का आपसी तालमेल बेहतर नहीं होने की वजह से अपराधियों पर सख्ती से नकेल नहीं कसी जा रही थी. अब मित्रता पूर्वक बैठक हुई है और सभी राज्यों की पुलिस ने एक दूसरे की मदद करने का भरोसा दिलाया है. इसके लिए सभी राज्यों के साइबर क्राइम के अधिकारियों को एक दूसरे से कॉन्टैक्ट किया गया है.