हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस ने रोहिंग्या की झुग्गियों में चलाया सर्च अभियान, 30 वाहनों को किया जब्त

नूंह में डीएसपी की हत्या के बाद से हरियाणा पुलिस का जिलेभर में सर्च ऑपरेशन जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने नूंह में रोहिंग्या मुसलमानों (rohingya muslims in nuh) की झुग्गियों में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 30 वाहन जब्त किए.

rohingya muslims in nuh
rohingya muslims in nuh

By

Published : Jul 26, 2022, 4:46 PM IST

नूंह: हरियाणा पुलिस ने नूंह में रोहिंग्या (rohingya muslims in nuh) की झुग्गियों पर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने तकरीबन 30 वाहनों को जब्त किया. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने बताया कि समय-समय पर रोहिंग्या की झुग्गियों में पुलिस द्वारा सर्च अभियान (police raid operation in nuh) चलाया जाता है. देश विरोधी गतिविधियों में शामिल कोई व्यक्ति यहां आकर छिपा तो नहीं है. इसी को चेक करने के लिए अभियान चलाया गया.

इस दौरान 30 संदिग्ध वाहनों को कब्जे में लिया है. इनमें 11 जुगाड़ से बनाई गई रेहड़ी रिक्शा शामिल हैं. इसके अलावा 17 बाइक पुलिस ने बरामद की है. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने कहा कि रोहिंग्या मुसलमानों के पास इन वाहनों के दस्तावेज नहीं थे. इसलिए इन वाहनों को जब्त किया गया है. एसपी ने कहा कि अगर किसी वाहन का कोई रोहिंग्या दस्तावेज लेकर पुलिस विभाग के पास आया और दस्तावेज सही पाए गए, तो उसे छोड़ दिया जाएगा. नहीं तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हरियाणा पुलिस ने रोहिंग्या की झुग्गियों में चलाया सर्च अभियान, 30 वाहनों को किया जब्त

नूंह में डीएसपी की हत्या (dsp murder case in nuh) के बाद से जिले में पुलिस का सर्च अभियान जारी है. अब तक पुलिस ने तकरीबन 361 वाहनों को जब्त किया है. जिनके मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटे गए. 60 वाहनों को अवैध माइनिंग में जब किया गया है. नूंह में 30 से ज्यादा गांवों में पुलिस सर्च अभियान चला चुकी है. आंकड़ों के अनुसार नूंह जिले में इस समय 1771 रोहिंग्या मुसलमान रह रहे हैं. नूंह जिले के चंदैनी, फिरोजपुर नमक, सद्दीक नगर नूंह, वार्ड नंबर 7 नूंह, शाहपुर नंगली, पुन्हाना में रोहिंग्या मुसलमान झुग्गियों में रहते हैं और मजदूरी करके अपना पेट पाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details