हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस ने पकड़ा 1 करोड़ का गांजा, आंध्र प्रदेश से चावल की भूसी में छिपा कर ला रहे थे नूंह

हरियाणा पुलिस ने 6 अंतरराज्यीय नशा तस्करों से 1 करोड़ की कीमत का करीब 10 क्विंटल गांजा बरामद (Ganja recovered in nuh) किया है. आरोपी आंध्र प्रदेश से चावल की भूसी में छिपाकर गांजा नूंह में बिक्री के लिए लेकर आ रहे थे.

Haryana police arrest six smugglers
गांजे के साथ गिरफ्तार 6 अंतरराज्यीय तस्कर

By

Published : Mar 29, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 7:03 PM IST

नूंह:हरियाणा पुलिस ने अंतरराज्यीय 6 गांजा तस्करों को करीब 10 क्विंटल गांजे के साथ गिरफ्तार (Haryana police arrest six smugglers) करने में कामयाबी हासिल की है. बरामद गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ बताई जा रही है. आरोपी गांजे की खेप को चावल की भूसी में छिपाकर आंध्र प्रदेश से तावडू बिक्री के लिए लेकर आ रहे थे. मुखबिर से मिली सूचना पर एंटी नारकोटिक्स और सीआईए की टीम ने कार्रवाई की. सभी आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से सभी को रिमांड पर भेज दिया है.

एसपी नूंह वरुण सिंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मंगलवार 29 मार्च को चावल की भूसी लदे 12 टायरा ट्रक में 32 प्लास्टिक कट्टों में छुपाकर गांजा (Ganja recovered in nuh) लाने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल व सीआईए तावडू निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु के नेतृत्व में गठित टीम ने फिरोजपुर झिरका नूंह रोड पर नहर नाला आकेड़ा के पास नाकाबन्दी कर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी. कुछ देर बार बिना नंबर प्लेट का एक ट्रक आता हुआ नजर आया है.

प्लास्टिक के कट्टे में गांजा.

ट्रक की तलाशी के दौरान 32 कट्टों में भरा 956 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ. गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आदिल पुत्र उस्मान निवासी गांव बुराका, मुकीम पुत्र हनीफ निवासी शिकारपुर, मिजान पुत्र सम्मा निवासी रुपडाका, सुशांत बिशोई नारायण निवासी भेजीपुर जिला गंजाम (ओडिशा), अनुसुरेश पुत्र अनरंगा निवासी सालू जिला विजयनगर (आंध्र प्रदेश) व दीपक राय पुत्र चन्द्रधारी निवासी इकोना जिला बक्सर (बिहार) के रूप में हुई है.

पुलिस को दें अपराध की जानकारी- एसपी ने बताया कि पुलिस में थाना सदर नूंह में उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. रिमांड के दौरान नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ हरियाणा पुलिस का अभियान लगातार जारी है. नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की है कि नशा तस्करी या किसी भी तरह के अपराध की सूचना पुलिस को दें. उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में वर्दीवाला 'नटवरलाल', लोन और नौकरी के नाम पर महिलाओं से ठगे लाखों रुपये

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 29, 2022, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details