नूंह:हरियाणा पुलिस ने अंतरराज्यीय 6 गांजा तस्करों को करीब 10 क्विंटल गांजे के साथ गिरफ्तार (Haryana police arrest six smugglers) करने में कामयाबी हासिल की है. बरामद गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ बताई जा रही है. आरोपी गांजे की खेप को चावल की भूसी में छिपाकर आंध्र प्रदेश से तावडू बिक्री के लिए लेकर आ रहे थे. मुखबिर से मिली सूचना पर एंटी नारकोटिक्स और सीआईए की टीम ने कार्रवाई की. सभी आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से सभी को रिमांड पर भेज दिया है.
एसपी नूंह वरुण सिंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मंगलवार 29 मार्च को चावल की भूसी लदे 12 टायरा ट्रक में 32 प्लास्टिक कट्टों में छुपाकर गांजा (Ganja recovered in nuh) लाने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल व सीआईए तावडू निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु के नेतृत्व में गठित टीम ने फिरोजपुर झिरका नूंह रोड पर नहर नाला आकेड़ा के पास नाकाबन्दी कर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी. कुछ देर बार बिना नंबर प्लेट का एक ट्रक आता हुआ नजर आया है.
ट्रक की तलाशी के दौरान 32 कट्टों में भरा 956 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ. गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आदिल पुत्र उस्मान निवासी गांव बुराका, मुकीम पुत्र हनीफ निवासी शिकारपुर, मिजान पुत्र सम्मा निवासी रुपडाका, सुशांत बिशोई नारायण निवासी भेजीपुर जिला गंजाम (ओडिशा), अनुसुरेश पुत्र अनरंगा निवासी सालू जिला विजयनगर (आंध्र प्रदेश) व दीपक राय पुत्र चन्द्रधारी निवासी इकोना जिला बक्सर (बिहार) के रूप में हुई है.