नूंह:हरियाणा पंचायत व विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने एक हजार गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाने की बात कही (Haryana Panchayat and Development Minister in Nuh) है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दो महीने के अंदर एक हजार गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाएगी. इतना नहीं उन्होंने कहा कि इससे फिरनी पर वाहन तेजी से फर्राटा भर सकेंगे. देवेंद्र बबली ने कहा कि उसके बाद अन्य गांवों की फिरनी को इसी तरह ठीक किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि गांवों की सफाई, विकास पर ध्यान दिया जाएगा. कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि लाइब्रेरी के अलावा जिम इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मार्च माह तक अधिकतर गांवों में इसे अमलीजामा पहना दिया जाएगा.
पंचायत मंत्री ने कहा कि 18 हजार के करीब तालाब हैं. इस सीजन से पहले उन तालाबों की सफाई कराई जा सकेगी. पंचायत मंत्री ने कहा कि कोविड की वजह से काम को गति नहीं दी जा रही थी.अब उसमें तेजी लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों की भी कई जगह पर कोताही सामने आई थी, लेकिन अब विकास के मामले में जिले में गति लाई जाएगी.
क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि जिले का विकास तेज गति से हो सके. हरियाणा पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रगति रिपोर्ट अधिकारियों को रोजाना देनी चाहिए. इसके लिए निर्देश पूरे पंचायत विभाग के अधिकारियों को दिए हुए हैं. देवेंद्र बबली ने कहा कि काम का रिव्यू भी किया जाएगा.