नूंह:ग्राम पंचायत गंगवानी में शामिल जाख गांव के ग्रामीण (Nuh Gram Panchayat Gangwani) इन दिनों बेहद परेशान नजर आ रहे हैं. उनकी परेशानी की वजह गांव का बूथ बदल जाना है. गंगवानी ग्राम पंचायत में गंगवानी, जाख और पापड़ी गांव लगते हैं. जाख गांव का बूथ पहले पड़ोस के गांव गंगवानी में होता था, लेकिन इस बार के चुनाव में बूथ पापड़ी गांव में बदल दिया गया है, जो जाख गांव से तकरीबन 4 किलोमीटर दूर पड़ता है. इससे मतदाताओं को बूथ तक आने-जाने में जोखिम उठाना पड़ सकता (Villagers of Jakh village Nuh protest) है.
जाख गांव के तकरीबन 400 से 500 मतदाताओं ने बूथ बदले जाने का आरोप लगाया है. बूथ बदलवाने का आरोप गांव के ही एक सरपंच उम्मीदवार पर लगा (Booth Change in Nuh) है. जाख गांव के लोगों ने दो टूक कहा है कि वह इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी और उनके खंड में चुनाव अधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर शिकायत करेंगे.