हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Panchayat Election:आजादी के बाद से गाड़िया लोहार समुदाय के लोगों ने पहली बार डाला वोट - Gadia Lohar community casts vote in Nuh

हरियाणा पंचायत चुनाव का आगाज (Haryana panchayat election) हो चुका है. पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं गाड़िया लुहार समुदाय ने पहली बार वोट डालकर अपनी खुशी जाहिर की है.

Haryana panchayat election
Haryana panchayat election

By

Published : Oct 30, 2022, 3:18 PM IST

नूंह:हरियाणा पंचायत इलेक्शन की शुरुआत आज से हो चुकी है. आज पहले चरण का मतदान कराया जा रहा है. हरियाणा के नूंह में मतदान के लिए भारी संख्या में मतदाता पहुंच रहे (panchayat election in Nuh) हैं. नूंह में अभी तक 24.3 प्रतिशत तक मतदान संपन्न कराया जा चुका है. वहीं मतदान करने आ रहे मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आ रहा है.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिनगवां के बूथ नंबर-34 और वार्ड नंबर-1 के गाड़िया लोहार समुदाय के मतदाताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर एक साथ वोट डाला. वोट डालने वाले मतदाताओं में 70 से 80 साल की बुजुर्ग महिला से लेकर 20 साल तक के युवा शामिल (Gadia Lohar community casts vote in Nuh) रहे. बताया जाता है कि देश की आजादी के कई दशक बीत जाने के बाद इन्हें पहली बार वोट डालने का मौका है.

गाड़िया लोहार समुदाय के लोगों ने पहली बार डाला वोट

यह भी पढ़ें-LIVE UPDATE: हरियाणा पंचायत चुनाव का पहला चरण आज, 9 जिलों में कराए जा रहे मतदान

इसलिए गाड़िया लोहार समुदाय के लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana panchayat election) के तहत वोट डालने आए गाड़िया लोहार समुदाय के लोगों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें पहली बार वोट करने से अपार खुशी मिल रही है. वोट डालने आए गाड़िया लोहार समुदाय के लोगों ने सरकार से मांग की है कि घुमंतू जाति के लोगों को भी वोट डालने के अधिकार के साथ-साथ रहने के लिए एक छत सरकार की तरफ से उन्हें दी जाए. जिससे वह भी सामान्य नागरिक की तरह गुजर बसर कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details