हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nuh Violence Update: नूंह हिंसा के बाद एक्शन में सरकार, नूंह के DC और SP के बाद अब DSP का ट्रांसफर, इन्हें मिली जिम्मेदारी

नूंह में हिंसा के बाद DC और SP के बदलने के बाद सरकार ने अब नूंह के DSP जयप्रकाश का ट्रांसफर कर दिया है. नूंह के डीएसपी का पंचकूला तबादला कर दिया गया है. मुकेश कुमार अब नूंह के नए डीएसपी बनाए गए हैं. (Nuh DSP Transfer)

Nuh DSP Jaiprakash transferred
नूंह के DSP का ट्रांसफर

By

Published : Aug 8, 2023, 12:56 PM IST

नूंह: 31 जुलाई को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसाके बाद सरकार इन दिनों एक्शन मोड में है. एक ओर जहां हिंसा के बाद छुट्टी पर आने के साथ ही सरकार ने नूंह एसपी वरुण सिंगला का ट्रांसफर कर दिया था. वहीं, अब सरकार ने नूंह के डीएसपी जयप्रकाश का भी तबादला कर दिया है. सरकार ने नूंह के डीएसपी जयप्रकाश के पंचकूला तबादला कर दिया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:Nuh SP Transfer: हिंसा के बाद हरियाणा सरकार का एक्शन, नूंह के SP वरुण सिंगला का ट्रांसफर, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी

DC और SP के बाद नूंह के डीएसपी का ट्रांसफर: बता दें कि, नूंह के वर्तमान डीएसपी जयप्रकाश का ट्रांसफर पंचकूला कर दिया गया है. वहीं, अब नूंह के नए डीएसपी मुकेश कुमार होंगे. मुकेश कुमार वर्तमान में भिवानी के डीएसपी हैं. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.

नूंह के DSP का ट्रांसफर

नूंह के SP वरुण सिंगला का तबादला: नूंह हिंसा के बाद छुट्टी से वापस लौटते ही मनोहर लाल सरकार ने 4 अगस्त को नूंह के SP वरुण सिंगला का तबादला कर दिया. बता दें कि, वरुण सिंगला शोभा यात्रा के पहले से छुट्टी पर थे. वरुण सिंगला के बदले नरेंद्र बिजारणिया को नूंह के नये एसपी का पद सौंपा गया है. वरुण सिंगला के अवकाश पर जाने के बाद नरेंद्र बिजारणिया को भिवानी से नूंह भेजा गया था.

ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence: हिंसा के बाद अधिकारियों पर गिरी गाज, एसपी के बाद नूंह के डीसी का भी तबादला, अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

नूंह के डीसी का भी ट्रांसफर: बता दें कि, नूंह में हिंसा भड़कने के बाद 4 अगस्त को हरियाणा सरकार ने नूंह के डीसी प्रशांत पंवार का तबादला कर दिया. अब उनकी जगह धीरेंद्र खड़गटा नूंह के नए डीसी बनाए गए हैं. बता दें कि नूंह जिले ने नए डीसी और एसपी लगातार हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न समुदायों के लोगों के साथ बैठक कर क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details