हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे लोग, तीसरी लहर से कैसे होगा बचाव ? - नूंह वैक्सीनेशन धीमी प्रक्रिया

कोरोना महामारी (Corona Vaccination Haryana) से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने के लिए सरकार और प्रशासन वैक्सीनेशन के लिए तरह-तरह की कोशिशें कर रही है, लेकिन प्रदेश में एक जिला ऐसा है जहां लोग वैक्सीनेशन से डर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर उन्हें कोरोना का टीका लग गया तो उनकी मौत हो जाएगी.

nuh corona vaccine rumours news
हरियाणा के इस जिले में वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे लोग

By

Published : Jun 21, 2021, 7:50 PM IST

नूंह:पूरे देश में आज से केंद्र की नई वैक्सीनेशन नीति लागू (Covid-19 New Vaccination Policy) कर दी गई है. कोरोना महामारी को मात देने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है, लेकिन वैक्सीनेशन को लेकर फैली अफवाहों की वजह से बहुत बड़ी आबादी के दिल में डर बना हुआ है. आलम ये है कि हरियाणा के नूंह जिले में लोग की वैक्सीन से खौफजदा हैं. लोगों का कहना है कि अगर वो वैक्सीन लगवाएंगे तो मर जाएंगे.

हरियाणा के नूंह जिले को शिक्षा और विकास के नजरिये से काफी पिछड़ा हुआ माना जाता है. यही वजह है कि यहां लोगों में अज्ञानता की वजह से जागरुकता से ज्यादा भ्रांतियां तेजी से फैलती है. हालांकि गांव के कुछ पढ़े-लिखे युवा वैक्सीनेशन के महत्व को समझते हैं और टीकाकरण करवा रहे हैं, लेकिन अफवाहों ने लोगों के दिलों में इस कदर डर बैठा दिया है कि, वैक्सीनेट हो चुके युवा अपने परिजनों को भी टीकाकरण के लिए मनाने में असमर्थ हैं.

हरियामा के नूंह जिले में वैक्सीनेशन से कतरा रहे हैं लोग, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-हरियाणा के इन दो गांवों में हुआ 100 प्रतिशत टीकाकरण पूरा

नूंह में हुआ सबसे कम टीकाकरण

आपको बता दें नूंह हरियाणा में सबसे कम वैक्सीनेशन कवरेज वाला जिला है. हरियाणा में जहां बाकी जिलों में दो से तीन लाख लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं. नूंह में 77,401 लोगों को कोरोना की पहली डोज लगी है, वहीं 10,278 कोरोना की दूसरी डोज लगी है. कुल मिलाकर जिले भर में अब तक 87,677 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.

पुन्हाना कस्बे का सामुदायिक केंद्र

अज्ञानता की वजह से फैली भ्रांतियां- सीएमओ

इस महामारी के दौर में वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है. ऐसे में वैक्सीनेशन कैंपेनिंग को सफल बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होती है. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने पुन्हाना खंड के सीएमओ से डॉ. संजय कुमार से बातचीत की.

नूंह में वैक्सीन करवाते हुए लोग

ये पढ़ें-कोरोना टीकाकरण में गुरुग्राम बना रोल मॉडल, जानें जिला स्वास्थ्य विभाग ने कैसे हासिल किया मुकाम

डॉ. संजय ने भी माना कि लोगों में अनपढ़ता और अज्ञानता की वजह से वैक्सीनेशन को लेकर कुछ भ्रांतियां हैं, लेकिन इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव कोशिश कर रहा है. समाजिक और धार्मिक संगठनों को साथ लेकर कैंप चलाया जा रहा है. डॉ. संजय का दावा है कि आने वाले दिनों में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.

रजिस्ट्रेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के लिए खड़े ग्रामीण

इसलिए जरूरी है वैक्सीनेशन!

कोरोना की दूसरी लहर ने हरियाणा में जो तांडव मचाया, उसे शायद ही भुलाया जा सकता है. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सावधानी नहीं बरती गई, तो कोरोना की तीसरी लहर पिछली बार से ज्यादा कहर बरपाएगी. ऐसे में जरूरत है कि हर एक शख्स का टीकाकरण जरूरी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा जिंदगियां बचाई जा सके.

ये पढ़ें-देशभर में फ्री टीकाकरण आज से, कोविन एप पर पंजीकरण अनिवार्य नहीं, जानें कैसी हैं तैयारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details