नूंह:पूरे देश में आज से केंद्र की नई वैक्सीनेशन नीति लागू (Covid-19 New Vaccination Policy) कर दी गई है. कोरोना महामारी को मात देने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है, लेकिन वैक्सीनेशन को लेकर फैली अफवाहों की वजह से बहुत बड़ी आबादी के दिल में डर बना हुआ है. आलम ये है कि हरियाणा के नूंह जिले में लोग की वैक्सीन से खौफजदा हैं. लोगों का कहना है कि अगर वो वैक्सीन लगवाएंगे तो मर जाएंगे.
हरियाणा के नूंह जिले को शिक्षा और विकास के नजरिये से काफी पिछड़ा हुआ माना जाता है. यही वजह है कि यहां लोगों में अज्ञानता की वजह से जागरुकता से ज्यादा भ्रांतियां तेजी से फैलती है. हालांकि गांव के कुछ पढ़े-लिखे युवा वैक्सीनेशन के महत्व को समझते हैं और टीकाकरण करवा रहे हैं, लेकिन अफवाहों ने लोगों के दिलों में इस कदर डर बैठा दिया है कि, वैक्सीनेट हो चुके युवा अपने परिजनों को भी टीकाकरण के लिए मनाने में असमर्थ हैं.
ये पढ़ें-हरियाणा के इन दो गांवों में हुआ 100 प्रतिशत टीकाकरण पूरा
नूंह में हुआ सबसे कम टीकाकरण
आपको बता दें नूंह हरियाणा में सबसे कम वैक्सीनेशन कवरेज वाला जिला है. हरियाणा में जहां बाकी जिलों में दो से तीन लाख लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं. नूंह में 77,401 लोगों को कोरोना की पहली डोज लगी है, वहीं 10,278 कोरोना की दूसरी डोज लगी है. कुल मिलाकर जिले भर में अब तक 87,677 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.
अज्ञानता की वजह से फैली भ्रांतियां- सीएमओ