नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में सबसे बड़े गांव सिंगार से इंडियन नेशनल लोकदल की पदयात्रा शुरू हो चुकी है. इस पदयात्रा का आज दूसरा दिन है. जहां काफिले के साथ अभय सिंह चौटाला के साथ सुनैना चौटाला भी नजर आई. यात्रा का जिले के साकरस गांव में रात्रि ठहराव रहेगा. सुनैना चौटाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में हालात खराब है.
मेवात की सड़कों पर हम चल रहे हैं. यहां की सड़कें बहुत खराब है. उन्होंने कहा गुड़गांव की तर्ज पर मेवात का भी विकास होगा. इस सरकार से महंगाई के दौर में हर वर्ग परेशान है. सुनैना चौटाला ने बताया की यह पद यात्रा हरियाण में बदलाव लाएगी. जिन गांवों से पदयात्रा गुजर रही है, वहां पर फूल मालाएं और पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया जा रहा है. लोग पदयात्रा का समर्थन कर रहे हैं, बता दे कि इंडियन नेशनल लोकदल की परिवर्तन यात्रा नूंह जिले के सबसे बड़े गांव एवं ऐतिहासिक धरती सिंगार से शुरू हुई है.