हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nuh SP Transfer: हिंसा के बाद हरियाणा सरकार का एक्शन, नूंह के SP वरुण सिंगला का ट्रांसफर, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी - nuh sp transfer varun singla

हरियाणा के नूंह में सोमवार, 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान 2 गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद प्रदेश सरकार एक्शन मोड में है. हरियाणा सरकार ने नूंह के एसपी वरुण सिंगला का ट्रांसफर कर दिया है. वरुण सिंगला ब्रज मंडल यात्रा से पहले छुट्टी पर चले गए थे. इश दौरान भिवानी के आईपीएस अधिकारी नरेंद्र बिजारणिया को नूंह की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. (nuh sp transfer)

nuh sp transfer
नूंह के SP वरुण सिंगला का ट्रांसफर

By

Published : Aug 4, 2023, 9:51 AM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद अब तक 176 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में 93 एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं, इस बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रदेश सरकार ने नूंह के एसपी वरुण सिंगला का तबादला कर दिया है. नूंह के एसपी वरुण सिंगला को भिवानी भेज दिया गया है. वहीं, भिवानी के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को नूंह की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence: इन 5 बिंदुओं पर घूमती नजर आ रही है नूंह हिंसा की जांच, वारदात को लेकर अभी भी नहीं मिल रहा कोई स्पष्ट जवाब

बता दें कि शोभायात्रा के दिन से पहले से नूंह के एसपी वरुण सिंगला अवकाश पर थे. ऐसे में भिवानी के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को अतिरिक्त चार्ज देकर भिवानी से नूंह भेजा गया था. नरेंद्र बिजारणिया पहले भी नूंह जिले के एसपी रह चुके हैं. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.

तबादला से संबंधित आदेश जारी.

ये भी पढ़ें:violence In Panipat: पानीपत में चिकन कॉर्नर पर पथराव, उपद्रवियों ने दुकान में की तोड़फोड़, नूंह हिंसा में गई थी अभिषेक की जान

बता दें कि नूंह में सोमवार, 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद समेत हिंदू संगठनों की ओर से निकाली गई शोभायात्रा के दौरान 2 गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी. इस हिंसक झड़प में 2 पुलिसकर्मी समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस हिंसक झड़प के बाद प्रदेश के कई जिलों में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया था. जिसे देखते हुए हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस और सेना के जवान तैनात किए गए हैं. वहीं, इन क्षेत्रों में तनाव की स्थिति को देखते हुए 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence: नूंह में हिंसा के बाद गुरुग्राम में लोगों ने शुरू किया पलायन, नूंह के SP का तबादला, अब तक 176 लोग गिरफ्तार

वहीं, आज एक बार फिर से नूंह जिले में कर्फ्यू में ढील दी गई है. उपायुक्त ने कहा है कि, आज दोपहर 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक लोग जरूरी सामान खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि शांति बहाली के लिए पुलिस और सेना के जवान लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details