हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में भेड़, बकरी पशुपालकों के लिए सब्सीडी योजना, जानिए कैसे उठाएं फायदा - पशुपालक सब्सीडी स्कीम ऑनलाइन अप्लाई

Haryana Cattle Subsidy Scheme: केंद्र एवं हरियाणा सरकार पशुपालकों की आय दोगुना करने के लिए कई योजनाएं चला रही है. हाल ही में सरकार ने भेड़, बकरी और बकरा पालने के लिए सब्सिडी योजना चलाई है, जिसके पशुपालक चुटकियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

haryana-government-sheep-goat-cattle-subsidy-scheme
हरियाणा में भेड़, बकरी पशुपालकों के लिए सब्सीडी योजना

By

Published : Nov 14, 2021, 5:43 PM IST

नूंह:हरियाणा में पशुपालकों की आय को दोगुना बढ़ाने के लिए कई योजनाएं (Cattle Subsidy Scheme In Haryana) विभाग द्वारा चलाई जा रही है. शिवालिक और अरावली की पहाड़ियों को ध्यान में रखकर पशुपालन विभाग ने भेड़, बकरी पालन योजना (Sheep, Goat Cattle Subsidy News) चलाई हुई है. जिसका मेवात जिले में अरावली पर्वतमाला श्रृंखला की वजह से अच्छा स्कोप है.

इन योजनाओं के बारे में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. नरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि लोगों को 15 भेड और बकरी के अलावा एक बकरा या भिड़ा पालने के लिए सरकार अनुदान दे रही है. सरकार एससी वर्ग के लिए 90 फीसदी सब्सिडी और 25 फीसदी अनुदान सामान्य वर्ग के लिए दे रही है. सरकार इस समय डेयरी से जुड़ी हुई कई स्कीमें चला रही हैं. कोई भी पशुपालक 4, 10 या 20 भेड़ के लिए आवेदन कर सकता है.

हरियाणा में भेड़, बकरी पशुपालकों के लिए सब्सीडी योजना, देखिए वीडियो

कैसे करें आवेदन: डॉक्टर नरेंद्र ने कहा कि अब पशुपालकों को विभाग के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है. सरल पोर्टल पर किसी भी सीएचसी पर से जाकर सीधा आवेदन कराया जा सकता है. उसके बाद वह आवेदन पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department, Haryana) को मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि पशुपालकों को लोन भी आसानी से मिल जाएगा. पशुपालक को अपने बैंक का विवरण देना होगा, जिससे उसे लोन लेना है.

ये पढ़ें-पलवल के सौंद गांव में डेंगू से 6 बच्चों की मौत, कुमारी सैलजा ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

उपनिदेशक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों-पशुपालकों की आय दो गुना बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाई हुई है. नूंह जिले के पशुपालक भी योजना का लाभ उठाकर अपनी आमदनी को बढ़ाकर घरों में खुशहाली लाने का काम कर सकते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details