हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में कर्फ्यू, हरियाणा सरकार ने केंद्र से मांगी रैपिड एक्शन फोर्स की 20 कंपनियां, बाजारों में पसरा सन्नाटा

मंलगवार की सुबह नूंह में माहौल तनावपूर्ण रहा. बडकली चौक, पिनगवां, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और तावडू में बाजार बंद रहे. इस बीच खबर है कि हरियाणा सरकार ने केंद्र से रैपिड एक्शन फोर्स की 20 कंपनियां मांगी हैं.

nuh violence latest update
nuh violence latest update

By

Published : Aug 1, 2023, 11:07 AM IST

नूंह में हिंसा के बाद जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिले में अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात कर दी गई है. इसके अलावा 6 कंपनियां और भी तैनात की जाएगी. इस बीच खबर है कि हरियाणा सरकार ने केंद्र से रैपिड एक्शन फोर्स की 20 कंपनियां मांगी हैं. वहीं मंलगवार की सुबह नूंह में माहौल तनावपूर्ण रहा. इस बीच शहर पूरी तरह से थमा नजर आया. बडकली चौक, पिनगवां, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और तावडू में बाजार बंद रहे.

ये भी पढ़ें- Nuh Violence: अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात, 5 जिलों में धारा 144 लागू, सभी परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड एग्जाम रद्द

मंगलवार को नूंह में चारों ओर सन्नाटा पसरा रहा. अर्धसैनिक बलों की तरफ से फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. दरअसल सोमवार को नूंह में हिंदू संगठनों ने ब्रजमंडल यात्रा निकाली थी. इस दौरान दो गुटों में टकराव हुआ. इस दौरान 40 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. एक दूसरे पर पथराव हुआ और फायरिंग की घटनाएं भी सामने आई. उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ भी की.

40 से ज्यादा वाहनों को आग लगाई गई.

इस हिंसा में दो होमगार्ड की मौत की खबर है. 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. कुछ उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. फिलहाल नूंह में अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच चुका है. रैपिड एक्शन फोर्स के जवान शहर में लगातार गश्त कर रहे हैं. हरियाणा पुलिस के जवान भी पूरी तरह से अलर्ट हैं. तकरीबन 1800 से 2000 जवान हालात पर काबू पाने के लिए जुटे हैं. गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग से जली हुई गाड़ियों को जिला प्रशासन ने हटवा दिया है.

ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा: 3 जिलों में बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, घायलों ने रेवाड़ी में करवाया इलाज, डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे हिंदू संगठन

फिलहाल पुलिस प्रशासन और इलाके के लोग फिर से भाईचारे को बहाल करने की कोशिशों में जुटे हैं. जिला प्रशासन ने एक बैठक बुलाई है. जिसमें दोनों समुदाय के मौजिज लोगों को बुलाया गया है, हालांकि देर रात भी उपायुक्त प्रशांत पवार तथा नरेंद्र सिंह बिजारनिया आईपीएस ने इलाके के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की थी और प्रशासन का सहयोग करने के साथ - साथ इलाके में शांति बहाल करने में मदद की अपील की थी. लोगों ने भी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलाया है कि जो सदियों पुराना भाईचारा है. उसे बहाल करने में वो अपनी तरफ से जी तोड़ कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details