हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार बनाएगी पशु स्वास्थ्य कल्याण समिति, ग्रामीण भी बनेंगे सदस्य

प्रदेश सरकार अब पशुओं के लिए एक अलग पशु स्वास्थ्य कल्याण समिति बनाने जा रही है. इसका उद्देश्य पशुओं को स्वस्थ रखना और अस्पताल परिसर की सुंदरता को बढ़ाना है.

पशु कल्याण के लिए बनेंगी समिति

By

Published : Jul 27, 2019, 10:17 AM IST

नूंह: 'देसां म्है देश हरियाणा, जित दूध दही का खाणा' हरियाणा की इस कहावत को पशुपालन विभाग चरितार्थ करने की दिशा में काम कर रहा है. पशुपालन विभाग पशुओं को स्वस्थ रखने और पशु अस्पतालों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए पशु कल्याण समिति बनाने जा रही है.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

उप निदेशक डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस समिति का काम पशुओं का कल्याण करने के साथ पशु अस्पतालों के भवन एवं परिसर की सुंदरता को निखारना है.

उपनिदेशक पशुपालन विभाग के मुताबिक कल्याण समिति का मख्य काम पशु अस्पतालों के भवन एवं परिसर की सुंदरता को निखारना है. इसके अलावा अगर किसी क्षेत्र में दवाई खरीदनी है तो समिति को इसके लिए पूरा अधिकार होगा, ताकि इलाज में देर न हो. इसके अलावा समिति किसी समाजसेवी से डोनेशन भी ले सकती है और उस रकम को पशुओं के कल्याण पर खर्च किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details