नूंह: हरियाणा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है. कांग्रेस सरकार के खिलाफ 13 अगस्त को प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी. इस बात की जानकारी हरियाणा कांग्रेस वरिष्ठ नेता और नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने दी. उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को नूंह जिले के मुख्यालय पर कांग्रेस सरकार में हो रहे घोटालों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन की अगुवाई नूंह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा करेंगी. इस दौरान जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे.
अहमद ने कहा कि एक तरफ प्रदेश कोरोना की मार झेल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार एक के बाद एक घोटाले कर रही है. विधायक आफताब अहमद ने शराब और रजिस्ट्री घोटालों पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार में ना तो नैतिकता बची है और ना ही संवेदनाशीलता है. प्रदेश सरकार में शामिल दोनों दल बीजेपी-जेजेपी जमकर जनता को लूट रही है.