हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में जुटी हरियाणा कांग्रेस, यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम के जरिए युवाओं पर नजर

हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के प्रवेश से पूर्व कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटी है. पार्टी ने युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ने पर फोकस किया है. पार्टी इसके लिए यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो (Youth Jodo Booth jodo program in Nuh) कार्यक्रम भी चला रही है.

Nuh Congress preparation for Bharat Jodo Yatra Youth Jodo Booth jodo program in Nuh
भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में जुटी नूंह कांग्रेस, यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो कार्यक्रम के जरिए युवाओं पर नजर

By

Published : Nov 25, 2022, 4:59 PM IST

नूंह: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अगले महीने 22 दिसंबर को हरियाणा के नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर सकती है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो (Youth Jodo Booth jodo program in Nuh) कार्यक्रम चला रही है. जिससे जिला स्तर पर कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत किया जा सके. साथ ही इस यात्रा का भव्य स्वागत करने और अधिक से अधिक युवाओं को इस यात्रा से जोड़ने की तैयारी (Nuh Congress preparation) में जुटी है.

इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा प्रभारी शिव चौहान ने बताया कि आगामी 22 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा के नूंह जिले में प्रवेश कर सकती है. इस यात्रा का भव्य स्वागत करने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता आफताब अहमद व विधायक मोहम्मद इलियास के साथ बातचीत हुई है. अधिक से अधिक युवाओं को इस यात्रा से जोड़ने पर जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए यूथ कांग्रेस यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो कार्यक्रम चला रही है.

उन्होंने हिमाचल में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने का दावा किया. वहीं सीएलपी उपनेता व विधायक आफताब अहमद ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय मध्यप्रदेश में है. जिस तरह से विधानसभा चुनाव में जनता का प्यार मिला था. वैसा ही प्यार व समर्थन इस यात्रा के दौरान देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की 30 नवंबर को दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है. जिसमें भारत जोड़ो यात्रा के रूट को लेकर चर्चा होगी. इसके बाद ही यात्रा की पूरी जानकारी मिल सकेगी.

पढ़ें:3 बच्चे मंदबुद्धि थे तो मां ने पानी के टैंक में फेंककर मार डाला, हत्या का मामला दर्ज

एमएलए निवास पर हुई यूथ कांग्रेस की बैठक: इस संबंध में सीएलपी उपनेता व विधायक आफताब अहमद (Nuh MLA Aftab Ahmed) के नूंह आवास पर शुक्रवार को यूथ कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा प्रभारी शिव चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरियाणा एवं मेवात प्रभारी कृष्ण राव सहित कई युवा नेताओं ने शिरकत की. स्थानीय विधायक आफताब अहमद व पुनहाना के विधायक मोहम्मद इलियास भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details