हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नूंह के नए जिला कारागार का किया उद्घाटन - Haryana News In Hindi

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नूंह दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने यहां नए जिला जेल परिसर का उद्घाटन (CM inaugurate Nuh District Jail) किया.

CM inaugurate Nuh District Jail
सीएम ने नूंह में नए जिला कारागार का उद्घाटन किया.

By

Published : Feb 14, 2022, 11:29 AM IST

Updated : Feb 14, 2022, 2:25 PM IST

नूंह: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नूंह के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने यहां नए जिला जेल परिसर का उद्घाटन (CM inaugurate Nuh District Jail) किया. जेल परिसर के उद्घाटन से पहले सीएम ने यहां के प्राचीन शिवमंदिर में दूध से भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य और सुखद भविष्य की कामना की. उद्घाटन के दौरान सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह भी मौजूद रहे.

नए जिला जेल परिसर के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन में कहा कि अपराधी को भी सुधार का मौका मिलना चाहिए. घृणा अपराध से करें. अपराधी से नहीं. कैदियों को प्रताड़ित नहीं उसके व्यतित्व का विकास करें. यही नहीं सीएम ने संबोधन के दौरान जेल में आधात्मिक सेंटर बनाने का भी सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि जेल में धार्मिक प्रवचन और खेल के लिए भी व्यवस्था हो. पुलिस विभाग की तर्ज पर जो वार्डन 18 साल की अच्छी सर्विस करेंगे उनको हेड वार्डन बनाया जाएगा.

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नूंह के नए जिला कारागार का किया उद्घाटन

सीएम ने कहा कि जेल अधीक्षक और उनके ऊपर स्तर के अधिकारियों को वर्दी के लिए भत्ता मिलेगा. यही नहीं उनकों वाहन भी मुहैय्या कराया जाएगा. राष्टपति मेडल के बाद पुलिस की तर्ज पर नौकरी में विस्तार दिया जाएगा. जेल में ड्यूटी करने वाले डाक्टर को ग्रामीण क्षेत्र की ड्यूटी की अनिवार्यता नहीं रहेगी. जेल की सर्विस को ही ग्रामीण क्षेत्र की ड्यूटी माना जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 14, 2022, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details