नूंह: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नूंह के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने यहां नए जिला जेल परिसर का उद्घाटन (CM inaugurate Nuh District Jail) किया. जेल परिसर के उद्घाटन से पहले सीएम ने यहां के प्राचीन शिवमंदिर में दूध से भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य और सुखद भविष्य की कामना की. उद्घाटन के दौरान सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह भी मौजूद रहे.
नए जिला जेल परिसर के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन में कहा कि अपराधी को भी सुधार का मौका मिलना चाहिए. घृणा अपराध से करें. अपराधी से नहीं. कैदियों को प्रताड़ित नहीं उसके व्यतित्व का विकास करें. यही नहीं सीएम ने संबोधन के दौरान जेल में आधात्मिक सेंटर बनाने का भी सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि जेल में धार्मिक प्रवचन और खेल के लिए भी व्यवस्था हो. पुलिस विभाग की तर्ज पर जो वार्डन 18 साल की अच्छी सर्विस करेंगे उनको हेड वार्डन बनाया जाएगा.