नूंह: मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट सत्र 2023-24के दूसरे दिन हरियाणा विधानसभा में स्पष्ट किया कि कर्मचारियों को विशेष भत्ता वहां की भौगोलिक स्थिति के अनुसार दिया जाता है. इसके साथ ही समय-समय पर इसका रिव्यू भी किया जाता है. सीएम मनोहर ने कांग्रेस के आफताब अहमद के उठाए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा. नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों को दिया जाने वाला विशेष भत्ता बंद करने के बारे में आफताब अहमद ने सीएम मनोहर से सवाल किया था.
मुख्यमंत्री ने सदन में इस बात से भी अवगत कराया कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज नूंह के डॉक्टरों को अगस्त, 2022 से विशेष भत्ते का बकाया मिलेगा. पहले यह भत्ता केवल डॉक्टरों के लिए ही था, लेकिन अब सरकार ने इसे अन्य श्रेणियों के कर्मचारियों को भी देने का निर्णय लिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन को अवगत कराया कि परिवार पहचान पत्र में जिन्होंने अपनी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक दर्शायी है उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.