हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बीजेपी नेता के साथ 5 लाख रुपये की लूट, जानें क्या है पूरा मामला - नल्हड़ मेडिकल कॉलेज

नूंह में बीजेपी नेता से मारपीट कर 5 लाख रुपये लूटने (Haryana BJP leader Looted) की घटना सामने आई है. पीड़ित अपने पिता को किरा गांव घर छोड़कर लौट रहा था. आरोप है कि रास्ते में उसी के पड़ोसियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

Haryana BJP leader looted
नूंह में बीजेपी नेता से मारपीट

By

Published : Jun 8, 2023, 9:12 PM IST

हरियाणा में बीजेपी नेता के साथ 5 लाख रुपये की लूट, जानें क्या है पूरा मामला

नूंह:हरियाणा के जिला नूंह में किरा गांव के पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता राजेश से मारपीट कर 5 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है. बीजेपी नेता को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पीड़ित ने वारदात को लेकर सदर थाना नूंह में शिकायत दी. लेकिन वहां केस दर्ज नहीं किया गया. बाद में नूंह के सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई.

पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 5 जून की शाम वो इनोवा गाड़ी (HR 27 H 4399) से पलवल से अपने पिता को गांव किरा में छोड़ने आया था. पिता को छोड़ने के बाद वो अपने साथी सतीश के साथ रात 10 बजे वापस जाने लगा, तो के बस स्टैंड के नजदीक उसी के गांव के देवी सिंह ने गाड़ी को रुकवाया. उसके साथ 4 से 5 लोग और भी वहां आ गए. उन सबने उसकी गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया.

ये भी पढ़ें:रोहतक में लुटेरों ने कबाड़ियों पर तानी पिस्तौल, इसके बाद भागने को हुए मजबूर, जानें पूरा मामला

जिसके बाद उन्होंने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से गाड़ी पर हमला कर शीशे तोड़ दिए. गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उसके बाद पीड़ित को बाहर निकालकर उसके साथ भी मारपीट की गई. जब पीड़ित ने उनका विरोध किया तो देवी सिंह उर्फ प्रतापसिंह ने पिस्टल निकाल कर जान से मारने की धमकी दी और गाड़ी में रखे 5 लाख रुपये निकाल लिए.

मारपीट के बाद पीड़ित बेहोश हो गया. जिसके बाद उसके साथी सतीश ने घरवालों को फोन कर इस घटना की जानकारी दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और डायल 112 पर फोन करके पुलिस को भी सूचित किया. इसके बाद परिजन पीड़ित को पलवल के नागरिक अस्पताल ले गए. मामला नूंह जिले का था, जिसके चलते पलवल अस्पताल प्रशासन ने पीड़ित को नूंह के नागरिक अस्पताल भेज दिया.

नूंह सरकारी अस्पताल ने हालत गंभीर होने के कारण पीड़ित को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जिसके बाद पीड़ित को पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद नूंह सदर थाने में 7 जून को पुलिस को लिखित में मामले की शिकायत दी गई. पुलिस ने बताया कि उन्हें इस मामले की शिकायत मिल गई है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बेखौफ बदमाश, दुकानदार भाईयों पर पिस्तौल तानकर लूटा लैपटॉप और कैश

ABOUT THE AUTHOR

...view details