हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024

Haryana assembly election 2024 : आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा. इस बात की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने नूंह में दी. नायब सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और मनोहर लाल हरियाणा के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे.

Haryana assembly election 2024
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव-नायब सैनी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 19, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 5:13 PM IST

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव

नूंह:हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने नूंह में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हरियाणा में दस की दस लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है और हरियाणा का चुनाव मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा.

सीएम मनोहर लाल के चेहरे पर चुनाव: नूंह पहुंचे हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने बड़ा राजनीतिक बयान दिया है. नायब सैनी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव सीएम मनोहर लाल खट्टर के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा. विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी फिर से सत्ता में वापस आएगी और मनोहर लाल खट्टर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है. केन्द्र और राज्य की योजनाओं का आमलोगों को फायदा मिल रहा है. सरकार की नीतियों में जनता का विश्वास है. यही कारण है कि केन्द्र और राज्य दोनों जगह सरकार की हैट्रिक लगने वाली है.

लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतेगी बीजेपी: नायब सैनी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 400 से अधिक सीट जीतने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आमजन के लिए एक गारंटी हैं. जो वायदा वह जनता से करते हैं उसे हर हाल में पूरा करते हैं. केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोग लाभ उठा रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार नूंह पहुंचे नायब सिंह सैनी का पटेल वाटिका में नागरिक अभिनंदन किया गया. आपको बता दें कि फिलहाल नूंह जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. नूंह, फिरोजपुर झिरका तथा पुनहाना में कांग्रेस के विधायक हैं, लेकिन नायब सिंह सैनी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार वायदा करो कि नूंह जिले में कमल खिलेगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव को लेकर दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, बोले- राज्य में कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गीता पर हाथ रखकर खाई कसम, HPSC भर्ती में गड़बड़ी मिली तो कोई बचेगा नहीं, फौरन होगा बर्खास्त

Last Updated : Dec 19, 2023, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details