हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पायलट के समर्थन में महापंचायत की खबर निकली FAKE, गुर्जर नेताओं ने किया खबर का खंड़न - नूंह हिंदी न्यूज

सोशल मीडिया पर ये खबर चल रही थी कि सचिन पायलट के समर्थन में गुर्जर समाज महापंचायत करेगा. अब गुर्जर समाज के नेता ने इस खबर का खंडन किया है.

Gurjar leaders denied for mahapanchayat to be held in support of sachin pilot
पायलट के समर्थन में होने वाली महापंचायत का गुर्जर नेताओं ने किया खंड़न

By

Published : Jul 18, 2020, 10:27 PM IST

नूंह:उपमंडल में गुर्जर बाहुल्य गांव कोटा खंडेवला में सोमवार को सचिन पायलट के समर्थन में होने वाली महापंचायत का समाजसेवी और बसपा नेता धर्मपाल पहलवान कोटा ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के एक न्यूज चैनल ने एक ट्वीट के हवाले से इस बारे में जानकारी दी थी. जिसमें महापंचायत का जिक्र किया गया था, लेकिन महापंचायत के संदर्भ में उसकी किसी से कोई बात नहीं हुई. चैनल की ओर से किस आधार पर ये बात कही जा रही है, इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है और न ही उसने किसी से महापंचायत में पहुंचने की अपील की.

जिला नूंह के तावडू उपमंडल के जिस होटल में सचिन पायलट के समर्थक कांग्रेस के बागी विधायक ठहरे हुए हैं. वो होटल गुर्जर बाहुल्य कोटा गांव से कुछ ही दूरी पर है. यहां पर कई गांव गुर्जर बाहुल्य है. अगर कोई पंचायत पायलट के समर्थन में होती है, तो यहां पर भारी भीड़ इकट्ठी हो सकती है. धर्मपाल पहलवान पूर्व में बसपा की टिकट पर गुरुग्राम लोकसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं.

पायलट के समर्थन में होने वाली महापंचायत का गुर्जर नेताओं ने किया खंड़न

बता दें कि राजस्थान कांग्रेस में इस समय सियासी रार चल रही है. कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया है. साथ ही उनके समर्थक मंत्रियों की भी छुट्टी कर दी. सचिन पायलट गुर्जर समाज से हैं. जिसकी वजह से गुर्जर समाज में काफी रोष है. लेकिन पायलट के समर्थन को लेकर सोशल मीडिया पर ये खबर चल रही थी, कि सचिन पायलट के समर्थन में गुर्जर समाज महापंचायत करेगा. अब गुर्जर समाज के नेता ने इस खबर का खंडन किया है.

ये भी पढे़ं:-SOG की कार्रवाई के बाद अब गुरुग्राम के इस होटल में शिफ्ट हुए राजस्थान कांग्रेस के बागी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details