नूंह:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने जिले का दौरा किया. जहां उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा.
'पीएम मोदी से देश को है खतरा'
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश को पाकिस्तान से खतरा नहीं है, चीन से भी खतरा नहीं है, देश को सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी से खतरा है .
ये भी पढ़ें: आए थे गंगा के लाल बनकर जाओगे राफेल के दलाल बनकर: सिद्धू
'देश टूटने का खतरा ज्यादा है'
इस दौरान उन्होंने कहा कि जाति, धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है. नफरत फैलाई जा रही है. पाकिस्तान, चीन को तो हमने कई बार नीचा दिखाया है और फिर दिखा देंगे. लेकिन अगर मोदी दोबारा पीएम बने तो देश को टूटने का खतरा ज्यादा है.