हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है हरियाणा सरकार: एडीसी विक्रम सिंह - ताजा समाचार

राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार तीव्रगति से कार्य कर रही है.

प्रतीकात्मक फोटो.

By

Published : Feb 5, 2019, 11:43 PM IST

नूंह: राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार तीव्रगति से कार्य कर रही है. ऊर्जा के उचित उपयोग और संरक्षण के लिए विभिन्न भवनों, स्कूलों के लिए सौर फोटोवोलटैईक विद्युत संयंत्र की स्थापना की जा रही है. ये दावा अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम सिंह ने किया है.

विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में रूफ टॉप सोलर पॉवर प्रोजेक्ट के तहत 149 किलोवाट क्षमता के पॉवर ग्रिड कनेक्टिड सॉलर पॉवर प्लांट मेडिकल कॉलेज और शिक्षण संस्थाओं में स्थापित किए जा चुके हैं.

उन्होंने बताया कि ग्रिड कनेक्टिड सॉलर पॉवर प्लांट योजना के अन्तर्गत 100 किलोवाट का प्रोजेक्ट शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज में लगाया जा चुका है. वहीं अरावली पब्लिक स्कूल में 49 किलोवाट की क्षमता का ग्रिड कनेक्टिड रुफटॉप सोलर पॉवर प्लांट लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आवासीय भवनों, निजि शिक्षण संस्थानों, समाजिक क्षेत्र के भवनों पर ग्रिड कनेक्टिड रुफटॉप सॉलर पॉवर प्लांट पर सब्सिडी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details